Dehradun Car Accident: आधी रात, पांच बैरियर और 10 किमी बेलगाम दौड़ती रही 'मौत'; पुलिस ने कहीं चेक नहीं की कार
Dehradun Car Accident देहरादून में एक भीषण कार दुर्घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया है। आधी रात को हुई इस घटना में छह युवाओं की मौत हुई। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। कार बिना नंबर प्लेट के थी और पुलिस के पांच चेकिंग बैरियर को पार करती हुई दुर्घटनास्थल तक पहुंच गई। पुलिस की रात्रि चेकिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अंकुर अग्रवाल, देहरादून । Dehradun Car Accident: आधी रात, शहर की सबसे प्रमुख सड़क, पुलिस के पांच चेकिंग बैरियर और बेलगाम गति से दौड़ती रही 'मौत' बनी इनोवा कार। मसूरी रोड स्थित जाखन से टोयोटा कंपनी की नई इनोवा जेडएक्स हाइब्रिड कार में लांग-ड्राइव पर निकले सात दोस्तों को क्या पता था कि चंद मिनट बाद 10 किमी दूर मौत उनका इंतजार कर रही।
बिना नंबर प्लेट की कार पुलिस की लापरवाही के कारण चेकिंग बैरियर को तो धोखा देकर गुजर गई, लेकिन अनहोनी को धोखा नहीं दे पाई। इस दुर्घटना में सवाल यूं तो कई उठ रहे हैं, जिनका जवाब पुलिस-प्रशासन, परिवहन विभाग या अभिभावकों के पास भी नहीं है, मगर सबसे बड़ा सवालिया निशान पुलिस की रात्रि चेकिंग-व्यवस्था पर अवश्य लग गया है।
छह युवाओं की चली गई जान
छह युवाओं की जान लील लेने वाली कार जब सोमवार देर रात करीब एक बजे जाखन से निकली तो विपरीत दिशा में नीचे यानी शहर की तरफ आई। बेलगाम गति पकड़ चुकी कार को पैसेफिक माल के एक कर्मचारी ने देखा तो पुलिस को सूचित भी किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई।यह भी पढ़ें- अब Train में बिना सफर किए ही उठाएं लजीज खाने का लुत्फ, 24 घंटे मिलेंगी सुविधाएं; होगा बेहद खास
फिर यह कार पुलिस की ओर से लगाई गई कैनाल रोड, दिलाराम बाजार व घंटाघर की बैरिकिडंग तक करीब छह किमी बिना रोक-टोक के पहुंच गई, जबकि कार पर नंबर-प्लेट भी नहीं लगी हुई थी।
घंटाघर से यह कार चकराता रोड पर किशननगर चौक बैरिकेडिंग पार करती हुई तीन किमी दूर बल्लूपुर चौक बैरिकेडिंग तक जा पहुंची, लेकिन यहां भी कार को नहीं रोका गया। फिर कार गढ़ीकैंट की ओर मुड़ी और करीब 800 मीटर दूर जाकर दुर्घटना का शिकार हो गई। पुलिस व परिवहन विभाग शहर में रात्रि चेकिंग के लाख दावे करते हैं, लेकिन इस दुर्घटना ने दोनों की चेकिंग व्यवस्था की पोल खोल दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।देर रात की पार्टियों और लांग-ड्राइव पर नहीं नियंत्रण
कई प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय व कोचिंग संस्थान होने के कारण दून एजुकेशन हब है। देश के विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने के लिए आते हैं, लेकिन इनमें कुछ छात्र-छात्राएं अपनी ही लापरवाही के कारण जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह देर रात दून शहर में होने वाली पार्टियां और लांग-ड्राइव का जुनून है। पिछले कुछ माह में हुई दुर्घटना की असल वजह भी यही रही। पुलिस-प्रशासन दुर्घटना के इन कारणों पर नियंत्रण लगाने में पूरी तरह विफल रहा है।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में खुदाई के दौरान मिला रहस्यमयी शिवलिंग, पहले यहां निकले थे नागराज अब भोलेनाथ; हर कोई हैरानचार मई को मसूरी में गई थी पांच छात्र-छात्राओं की जान
देर रात पार्टी और लांग-ड्राइव के जुनून में ही इसी वर्ष चार मई की तड़के मसूरी में कार खाई में गिरने से पांच छात्र-छात्राओं की जान चली गई थी। यह सभी छात्र फोर्ड की एंडेवर कार से रात ढाई बजे घूमने निकले और सुबह करीब पांच बजे दून लौटते समय मसूरी में झड़ीपानी रोड पर कार कई मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा पलटी। इस दुर्घटना में मसूरी रोड स्थित एक विवि के चार छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई थी जबकि एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया था।17 मई को भी चार युवाओं की गई थी जान
मसूरी कार दुर्घटना के 13 दिन बाद 17 मई को भी दो अलग-अलग दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई थी। प्रेमनगर के धूलकोट डाट काली मंदिर के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत और एक घायल हो गया था।इसी देर रात बल्लीवाला फ्लाइओवर पर दो बाइक सवार चार दोस्तों में आगे निकलने की होड़ में आपस में टकराई बाइक में टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी। इनमें एक युवक की मौत फ्लाइओवर से नीचे गिरने के कारण हुई थी।सेना के कैप्टन व दोस्त की गई थी जान
दून के पाश क्षेत्र हाथीबड़कला में 11 अक्टूबर-2023 को हुई दुर्घटना में कार के कंटेनर से टकराने के कारण थल सेना के एक कैप्टन व उनके दोस्त की मौत हो गई थी। देर रात दोनों दोस्त पार्टी व लांग-ड्राइव कर कार से लौट रहे थे कि सेंट्रियो माल के बाहर गलत ढंग से खड़े कंटेनर में कार जा घुसी थी।कार पुलिस के बैरिकेडिंग पर क्यों नहीं रोकी गई, इसकी जांच कराई जा रही है। यह संभावना भी है कि कार मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग से बचने के लिए दूसरे वैकल्पिक मार्ग से निकल गई हो। इस दुर्घटना से सबक लेते हुए शहर के सभी मुख्य मार्गों पर रात्रि में चेकिंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। एल्कोमीटर से सभी वाहन चालकों की जांच की जाएगी। वैकल्पिक मार्गों पर भी थाना व चौकी पुलिस नजर रखेंगी। - अजय सिंह, एसएसपी देहरादून