Dehradun Car Accident देहरादून में कार दुर्घटना में छह युवाओं की मौत के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार देर रात शहर के पब और बियर बार में ताबड़तोड़ छापे मारे। जिलाधिकारी सविन बंसल खुद छापा मारने निकले। अलग-अलग पांच टीमें शहर में संचालित पब और बीवर बार में पहुंची तो हड़कंप जैसी स्थिति देखी गई। टीम ने निर्धारित समय के बाद भी चल रहे बार बंद कराए।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Car Accident: ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात हुई कार दुर्घटना में छह युवाओं की मौत के बाद प्रशासन ने मंगलवार देर रात शहर के पय और बिगर बार में ताबड़तोड़ छापे। जिलाधिकारी सविन बंसल खुद छापा मारने निकले। अलग-अलग पांच टीमें शहर में संचालित पब और बीवर बार में पहुंची तो हड़कंप जैसी स्थिति देखी गई।
आधी रात डेढ़ बजे तक शहर भर में छापे
टीम ने निर्धारित समय के बाद भी चल रहे बार बंद कराए। रियोन टुकड़ा रेस्टोरेंट में रात 11 बजे के उपरांत भी 20 से अधिक लोगों की शराब परोसने पर मैनेजर पर प्राथमिक दर्ज करने आदेश दिए गए। राक्ल पच में भी ऐसा ही मिलने पर संचालक पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया। आधी रात डेढ़ बजे तक शहर भर में छापे की कार्रवाई जारी थी।
यह भी पढ़ें- अब Train में बिना सफर किए ही उठाएं लजीज खाने का लुत्फ, 24 घंटे मिलेंगी सुविधाएं; होगा बेहद खास
CM Dhami ने दिए जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहर में संचालित बोयर बार और पव में निधर्धारित समय अवधि के बाद भी शराब परोसे जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद डीएम ने रात 11 बजे जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई। तुरंत पांच टीमों का गठन कर शहर में एक साथ छापामारी अभियान चलाया गया।
बीयर बार व पब के विरुद्ध भारी अर्थदंड के साथ सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश
उप जिलाधिकारी सदर ने किशननगर में रात 11:22 बजे तक खुले एक बार को बंद किया। जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी को भी राजपुर रोड व चकराता रोड पर एक बार निर्धारित समय के बाद भी खुला होने की शिकायत मिली। जिलाधिकारी सविन बंसल ने रात 11 बजे बाद संचालित बीयर बार व पब के विरुद्ध भारी अर्थदंड के साथ सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में खुदाई के दौरान मिला रहस्यमयी शिवलिंग, पहले यहां निकले थे नागराज अब भोलेनाथ; हर कोई हैरान
11 बजे के बाद भी शराब परोस रहे तीन बार 15 दिन के लिए बंद
देहरादून: सोमवार देर रात ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार के कंटेनर से टकरा जाने पर हुई छह युवक युवतियों की मौत ने सिस्टम को भी झकझोरा। देर रात के जश्न के बाद सड़कों पर रफ्तार की जंग पर ब्रेक लगाने के लिए मंगलवार देर रात जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम सड़कों पर उतर पड़ी।
जिला प्रशासन की पांच अलग अलग टीम ने बार में शराब परोसने की स्थिति की जांच की। इस दौरान तीन बार ऐसे पाए गए जो 11 बजे के निर्धारित समय के बाद ग्राहकों को शराब परोस रहे थे। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश तीनों बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।उपजिलाधिकारी सदर हर गिरी ने निरीक्षण में पाया कि जखन स्थित राल्फ क्लब टेडी बॉय बार रात 12 बजे तक भी खुला था और वहां शराब पिलाई जा रही थी। इसी तरह उपजिलाधिकारी ने किशन नगर चौक स्थित ब्रिस्टल बार रात 11.22 बजे तक खुला पाया। दूसरी तरफ अपर जिलाधिकारी प्रशासन के निरीक्षण में राजपुर रोड स्थित रियोन टुकड़ा बार यू एंड जी फूड बेवरेज रात 11.45 तक खुला पाया गया। वहां पर तय समय के बाद तक भी ग्राहकों को शराब पिलाई जा रही थी।
जिलाधिकारी बंसल के मुताबिक संबंधित बार में घोर अनियमितता पाए जाने पर निरीक्षण अधिकारियों की संस्तुति पर कार्रवाई की गई है। इस क्रम में जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने तीनों बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया। इस अवधि में बार सील रहेंगे।
सुबह 11 से रात 11 बजे तक निर्धारित है बार का समय
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि आबकारी नीति 2024 के अनुसार बार खुलने का समय सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक निर्धारित है। हालांकि, शनिवार और रविवार को एक घंटे का अतिरिक्त समय तय किया गया है। निर्धारित समय अवधि का उल्लंघन करने पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। फोटो बारों की जांच के लिए खुद भी सड़क पर उतरे जिलाधिकारी सविन बंसल, साथ में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और उपजिलाधिकारी सदर हर गिरी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।