देहरादून में 15 महीने जेल में बंद रहा दंपती, छूटते ही फिर शुरू किया ठगी का खेल
15 महीने तक जेल में बंद रहने के बाद भी दंपती ने ठगी का खेल बंद नहीं किया। जेल से छूटते ही उसने दोबारा ठगी करनी शुरू कर दी और महिला को झांसे में लेकर एक लाख 32 हजार रुपये ठग लिए।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Mon, 31 Jan 2022 01:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। किटी के नाम पर ठगी करने वाले दंपती के आचरण में 15 महीने जेल में रहने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। जेल से छूटते ही उक्त दंपती ने किटी के नाम पर फिर से एक महिला से एक लाख 32 हजार रुपये की ठगी कर दी। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता राधा कन्नौजिया निवासी तिलक रोड ने बताया कि निशांत जैन व उनकी पत्नी साहिबा जैन निवासी एमडीडीए कांप्लेक्स, बालाजी ट्रेडर्स के नाम से किटी का काम करते हैं।
आरोपितों ने एमडीडीए कांप्लेक्स में कार्यालय खोला रखा है। आरोपितों ने उनसे किटी के नाम पर एक लाख 32 हजार रुपये जमा करवाए और किटी पूरी होने पर रुपये देने से इंकार कर दिया। आरोपितों ने कई लोगों से किटी के नाम पर ठगी की है। इंस्पेक्टर शहर कोतवाली कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पति-पत्नी करीब 15 महीने जेल में रहकर आए हैं। वह इस समय जमानत पर हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कच्ची शराब का प्लांट पुलिस ने किया नष्टरायवाला के छिद्दरवाला में कई जगह कच्ची शराब बनाने के मामले सामने आ रहे हैं। रायवाला पुलिस ने एक खेत में लगे कच्ची शराब बनाने के प्लांट के साथ 800 लीटर लाहन भी नष्ट की गई। रायवाला के थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि मुखबिर से नबाववाला में एक खेत के किनारे झाडिय़ों में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली। पुलिस कर्मी उक्त जगह पर पहुंचे तो झाड़ियों के पास धुआं दिखाई दिया। वहां एक व्यक्ति कच्ची शराब बनाते मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम परशुराम निवासी निकट पेट्रोल पंप रावत मार्केट छिद्दरवाला रायवाला बताया। इस दौरान मौके पर दो ड्रम मिले, जिनमें लगभग 800 लीटर लाहन भरा था। आरोपित को गिरफ्तार कर कच्ची शराब के प्लाट और लाहन को नष्ट किया गया। बता दें कि बीते 13 जनवरी को भी पुलिस ने नवाबवाला से सटे जंगल में कच्ची शराब बनाने का प्लांट व 3800 लीटर लाहन नष्ट की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।