Dehradun Crime: तो देहरादून में इसलिए युवकों के बीच हुई थी खूनी झड़प, सामने आई वजह; 15 का चालान-चार गिरफ्तार
Dehradun Crime चेकिंग के दौरान एक कार एक मोटरसाइकिल तथा दो स्कूटी सीज की गई और करीब 70 युवकों से पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि रात में बिना वजह घूमने वाले कालेज के छात्रों के संबंध में संबंधित कालेज में भी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
By Soban singhEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sat, 15 Apr 2023 08:31 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : Dehradun Crime: टर्नर रोड गली नंबर-13 में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई हिसंक झड़प के बाद पुलिस ने क्लेमेनटाउन क्षेत्र में गुरुवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक कार, एक मोटरसाइकिल तथा दो स्कूटी सीज की गई और करीब 70 युवकों से पूछताछ की गई। जिसमें से 15 का चालान किया गया और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया।
करीब 70 युवकों से पूछताछ
थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि रात में बिना वजह घूमने वाले कालेज के छात्रों के संबंध में संबंधित कालेज में भी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला के नेतृत्व में थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन, चौकी प्रभारी आइएसबीटी एवं चौकी प्रभारी बाईपास की ओर से पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान सभी होटल, ढाबा, कैफे एवं दुकानदारों को अवगत कराया गया कि सभी लोग रात्रि 10 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर लें तथा किसी भी प्रतिष्ठान में अनावश्यक रूप से भीड़ न लगे। पुलिस टीम ने रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों से पूछताछ भी की। उन्हें हिदायत दी गई कि भविष्य में देर रात तक अनावश्यक रूप से घूमते मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हुड़दंग मचाने पर संस्थान के पांच छात्र गिरफ्तार
प्रेमनगर थाना पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले एक विश्वविद्यालय के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस चौकी बिधौली क्षेत्र में सुशील नामक व्यक्ति के फ्लैट कंडोली में रहने वाले एक विश्वविद्यालय के छात्र अक्षय कुमार निवासी प्रीतमपुरा थाना सीपी ब्लाक दिल्ली, प्रखर यादव निवासी महानगर बरेली, शिवांग राणा निवासी देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अमित निवासी ग्राम पंचायत थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और लक्ष्य चौधरी निवासी मालवीय नगर जयपुर राजस्थान को हुडदंग मचाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
मारपीट करने वाले आरोपितों के खिलाफ क्रास मुकदमा
वहीं टर्नर रोड सी-13 ब्लाक में झगड़ा करने वाले दो गुटों के 21 आरोपितों के खिलाफ क्लेमेनटाउन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहब्बेवाला निवासी यश सक्सेना ने बताया कि 13 अप्रैल की शाम को वह जन्मदिन की पार्टी में गए थे। वहां उनकी कार्तिक बुटोला से झगड़ा हो गया। बाद उनमें उनका समझौता हो गया था।इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने इंदौरी जायका चले गया, जहां उसे रितिक मिला। तभी वहां कार्तिक तीन बाइक और एक कार में 16-17 लड़कों के साथ आया और आते ही मारपीट करने लगा। उन्होंने भागने की कोशिश की तो आरोपितों ने कार से टक्कर मारकर हमला किया और उनके ऊपर डंडों और चाकू से वार किया। इस मामले में पुलिस ने कार्तिक बुटोला, मोहित रघुवंशी सहित 17 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दूसरी ओर कार्तिक बुटोला ने तहरीर दी है कि वह लड़कों के लिए खाना लेने जा रहा था। सामने से एक गाड़ी ने टक्कर मारी। उस गाड़ी में यश सक्सेना, रितिक आत्रे बेठे हुए थे। आरोपितों ने गाली-गलोज करते हुए चाकू से वार किए, जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई। क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।