Dehradun Crime News: किसी और को प्लाट का मालिक बता हड़पे 27 लाख रुपये, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Dehradun Crime News देहरादून में किसी और को प्लाट का मालिक बता कर 27 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
By Jagran NewsEdited By: Sunil NegiUpdated: Wed, 30 Nov 2022 02:30 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: किसी और व्यक्ति को प्लाट का मालिक बताकर लाखों रुपये हड़पने के मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने सात लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि प्रेमनगर के रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनकी ठाकुरपुर रोड पर दुकान व प्लाट है। 24 सितंबर को उनके पास कौलागढ़ निवासी ऋषि चौहान आया और उनके प्लाट से लगता हुआ एक प्लाट दिखाया।
प्लाट खरीदने की हामी भरी
व्यक्ति ने कहा कि यह प्लाट बिकाऊ है और उसके जानने वाले अजय कुमार ने इसे खरीद रखा है। ऋषि चौहान की बातों में आकर वीरेंद्र सिंह ने प्लाट खरीदने की हामी भरी। ऋषि चौहान एक अजय कुमार निवासी गोहान जौली, सोनीपत, हरियाणा को लेकर आया और कहा कि अजय कुमार के प्लाट का अनुबंध प्लाट के मूल स्वामी संजीव कुमार गुप्ता से हुआ है।65 लाख रुपये में हुआ प्लाट का सौदा
अजय कुमार को प्लाट को बेचने का अधिकार है। आरोपित अजय कुमार ने 23 सितंबर का एक अनुबंध पत्र भी दिखाया। प्लाट का सौदा 65 लाख रुपये में हुआ। 21 अक्टूबर को ऋषि चौहान, अजय कुमार व उनके साथ साथी अनिल कुमार उर्फ पहलवान, चंदन, रिजवी, संजीव गुप्ता आए और फर्जी संजीव कुमार गुप्ता को खड़ा कर वीरेंद्र सिंह से एडवांस में 27 लाख रुपये ले लिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।