Dehradun Crime News: हरिद्वार में तीन और सेलाकुई की दो दुकानों में चोरी का पर्दाफाश, दो आरोपित गिरफ्तार
Dehradun Crime News थाना सेलाकुई पुलिस ने हरिद्वार में तीन और सेलाकुई की दो दुकानों में चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। एक आरोपित देहरादून और दूसरा आरोपित अल्मोड़ा का निवासी है।
By Jagran NewsEdited By: Sunil NegiUpdated: Wed, 12 Oct 2022 12:23 AM (IST)
जागरण संवाददाता, विकासनगर : Dehradun Crime News थाना सेलाकुई पुलिस ने दो शातिर नकबबाज को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। मूल रूप से दून व अल्मोड़ा के रहने वाले दोनों आरोपितों ने सेलाकुई की दो व हरिद्वार की तीन दुकानों में चोरी की थी।
चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश
दोनों की गिरफ्तारी से पांच दुकानों में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। आरोपितों से चोरी किया गया सामान व 26 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
दुकान से चुराए थे 53 हजार रुपये
सेलाकुई थाने में 30 सितंबर को मोहम्मद शहजाद पुत्र रियाजुल हसन निवासी शीशमबाड़ा ने तहरीर दी थी कि उनकी राजा रोड सेलाकुई में स्थित दुकान से चोर 29 सितंबर की रात में ताले व शटर तोड़कर 53 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।बिजली के तार के बंडल किए चोरी
इसी दिन संजय चौधरी पुत्र सुरेंद्र चौधरी निवासी पृथ्वीपुर पश्चिमीवाला विकासनगर ने तहरीर में कहा कि उनकी सेलाकुई राजारोड पर इलेक्ट्रिकल की दुकान है। 29 सितंबर की रात चोर ताले तोड़कर बिजली के तार के बंडल, मिक्सी, ड्रिल मशीन चोरी कर ले गए।
दो आरोपितों को पकड़ा
थानाध्यक्ष प्रदीप रावत की ओर से गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को धूलकोट तिराहे से दो आरोपितों सोनू निवासी 170 लक्खीबाग देहरादून व गोपाल निवासी ग्राम बसेई थाना भिक्यासैण जिला अल्मोडा को पकड़ा। जिनके पास से चोरी किए गए बिजली के तार के 10 बंडल, एक प्रेस, एक मिक्सी, एक ड्रिल मशीन, दो इंडक्शन चूल्हे बरामद किए गए।चोरी का सामान और नकदी मिली
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हरिद्वार में भी तीन नकबजनी की घटना को अंजाम दिया है। कोतवाली नगर हरिद्वार में वर्ष 2022 में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। आरोपितों ने चोरी किए गए सामान को चंदन नगर रेसकोर्स स्थित किराये के कमरे में छिपाया था, जहां से सेलाकुई व हरिद्वार में हुई नकबजनी की घटनाओं से संबंधित सामान व 26 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई।
यह भी पढ़ें: Roorkee Crime: रुड़की के मंगलौर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष, छह लोग हुए घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।