Dehradun Crime News: इंडक्शन चूल्हा ठीक करने के लिए किया कस्टमर केयर को फोन, साइबर ठग ने लगाया हजारों का चूना
Dehradun Crime News देहरादून में इंडक्शन चूल्हा ठीक करने के बहाने साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने इंडक्शन की कीमत लौटाने के बहाने महिला के खाते से 60 हजार से अधिक की रकम निकाल ली।
By Jagran NewsEdited By: Sunil NegiUpdated: Thu, 03 Nov 2022 12:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: Dehradun Crime News इंडक्शन चूल्हा ठीक कराने को आनलाइन शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया।
महिला को लिया झांसे में
साइबर ठग ने इंडक्शन की कीमत लौटाने के बहाने महिला को झांसे में लिया और एक एप के माध्यम से महिला के खाते से 60 हजार से अधिक की रकम उड़ा ली। महिला की शिकायत पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर साइबर ठग की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से की शिकायत
शहर कोतावाल सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि तिलक रोड निवासी छवि डबराल ने ठगी की शिकायत दी है। बताया कि बीते 30 अगस्त को उन्होंने पीजन कंपनी का एक इंडक्शन चूल्हा खरीदा था। जो पिछले कुछ दिनों से ठीक से काम नहीं कर रहा था।इंटरनेट पर किया कस्टमर केयर नंबर सर्च
इस पर उन्होंने बीते मंगलवार को इंटरनेट पर पीजन कंपनी का कस्टमर केयर तलाशा और फोन कर शिकायत की। इसके कुछ ही समय बाद उन्हें एक मोबाइल नंबर से काल आया। जिसमें व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार गुप्ता बताया और पीजन कंपनी का कर्मचारी होने का दावा किया।
ऐसे निकाले खाते से रुपये
साइबर ठग ने उन्हें इंडक्शन की कीमत 3990 रुपये रिफंड करने का आश्वासन दिया। झांसे में लेकर आरोपित ने उन्हें एनी डेस्क नाम की एप डाउनलोड करने को कहा। जिसमें उनकी जानकारी डलवाई और कुछ ही देर में प्रार्थिनी के बैंक खाते से 61 हजार रुपये कट गए। इसके बाद आरोपित ने फोन स्विच आफ कर दिया।यह भी पढ़ें:- Roorkee News: रुड़की में सायरन बजाती गाड़ियों से कर रहे थे आतिशबाजी, पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।