Move to Jagran APP

मौत के मामले में यहां पुलिस ने छह माह बाद दर्ज किया मुकदमा, वो भी कोर्ट के आदेश के बाद

पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में छह माह बाद दर्ज किया । कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के सात व्यक्तियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Tue, 25 Jan 2022 10:42 AM (IST)
Hero Image
मौत के मामले में यहां पुलिस ने छह माह बाद दर्ज किया मुकदमा।
जागरण संवाददाता, देहरादून। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मुकदमा पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने छह माह बाद दर्ज किया है। पूर्व में पुलिस के कार्रवाई न करने पर मृतक के स्वजन ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के सात व्यक्तियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

पटेलनगर स्थित संजय कालोनी निवासी राजकुमार ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आशा गुप्ता का विवाह वर्ष 2012 में रवि कुमार गुप्ता निवासी चंद्रबनी चोयला के साथ हुआ था। शादी के कुछ माह बाद से ही आरोपित पति व ससुराल पक्ष के अन्य व्यक्तियों ने विवाहिता से मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि विवाहिता पर 10 लाख रुपये मायके से मंगवाने का दबाव बनाया जा रहा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके दामाद रवि कुमार गुप्ता ने उनके मकान पर कब्जा किया हुआ है, जहां वह उनकी बेटी के साथ रहता था।

सितंबर 2018 को रवि ने आशा को बुरी तरह से पीटा। इसकी शिकायत उन्होंने तत्कालीन एसएसपी से की तो आरोपित ने मांफी मांगते हुए आइएसबीटी पुलिस चौकी में राजीनामा लिखकर दिया। 12 जुलाई 2021 को आशा का शव चंद्रबनी में स्थित घर पर मिला। 15 जुलाई को मायके पक्ष ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। शिकायतकर्ता ने 31 जुलाई को एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उन्हें यह कहकर टाला गया कि मृतका की बिसरा रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इसके बाद शिकायतकर्ता राजकुमार ने अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। शनिवार को अदालत ने पुलिस को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।। पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव ने बताया कि मृतका के पति रवि कुमार गुप्ता, ससुर जयप्रकाश, जेठ मुकेश गुप्ता, सास संतोष, जेठानी वैशाली गुप्ता, प्रदीप कुमार व अनूप निवासी चंद्रबनी चौयला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- जानिए कैसे डीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर के मकान पर किरायेदार ने किया कब्जा, लाखों रुपये उधार लेकर भी मुकरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।