Dehradun Crime : पैसे की ललक में रैपर बना मोबाइल चोर, मुखबिर की सूचना पर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Dehradun Crime नेहरू कालोनी पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इनमें एक सिंगर रैपर है जबकि दूसरा होटल में काम करता है। दोनों ही नशे के आदी हैं। शौक पूरा करने के लिए वे चोरी कर धन जुटाते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Wed, 02 Nov 2022 09:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : Dehradun Crime : राजीवनगर स्थित दुकान से लाखों की चोरी में पुलिस में आरोपितों को दबोच लिया है। आरोपितों ने दुकान में सेंधमारी कर दो लाख से अधिक के आठ मोबाइल और अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया था। नेहरू कालोनी पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इनमें एक सिंगर रैपर है जबकि दूसरा होटल में काम करता है।
पैसे की ललक के कारण आरोपित चोरी की घटना को अंजाम देने लगे। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का भंडाफोड़ किया। बताया कि बीते 26 अक्टूबर को नवीन राणा पुत्र निवासी राजीव नगर ने थाना नेहरू कालोनी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला
बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी राजीव नगर स्थित मोबाइल की दुकान से दो लाख 10 हजार रुपये लागत के आठ मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया।उक्त प्रकरण पर तत्काल थाना नेहरू कालोनी में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई। जांच को गठित पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसके साथ ही क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों का सत्यापन किया।
पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों की जानकारी जुटाई। बीते मंगलवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपित छह नंबर पुलिया के पास घूम रहे हैं। जिस पर पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। पुलिस को आता देख दोनों आरोपित वहां से भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की
आरोपितों ने अपनी पहचान शिवम पंवार निवासी लेन नंबर-एक बदरीश कालोनी धर्मपुर डांडा और गौरव रावत उर्फ गौरी निवासी राजीव नगर निकट हरी डेरी बताई।
आरोपितों से सख्ती से पूछताछ करने पर मोबाइल की दुकान में चोरी की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर राजीव नगर से चोरी किए गए आठ मोबाइल, एक एयर फोन व दो चार्जर और पूर्व में आराघर क्षेत्र में एक दुकान से चोरी किए गए गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे बरामद किए गए।एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपित शिवम पंवार होटलों में नौकरी करता है और गौरव उर्फ गौरी एक सिंगर-रैपर है। दोनों ही नशे के आदी हैं। शौक पूरा करने के लिए वे चोरी कर धन जुटाते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।