Move to Jagran APP

देहरादून में हादसों का कहर जारी: पांच दिन में गईं 10 जानें, आईएएस अधिकारी के निजी चालक को तेज रफ्तार कार ने रौंदा

Dehradun News दून में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पांच दिनों में पांचवां हादसा हुआ है जिसमें एक आईएएस अधिकारी के निजी चालक की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस पूरी ताकत से जुटी हुई है।

By Soban singh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 17 Nov 2024 07:59 AM (IST)
Hero Image
Dehradun Accident News: प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में तमाम प्रयासों के बावजूद हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सहस्त्रधारा रोड पर तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।

मृतक एक आईएएस अधिकारी का निजी चालक बताया जा रहा है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने कार चालक की तलाश में पूरी ताकत झोंक दी है।

हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ। तस्लीन निवासी नागल हटनाला सहस्त्रधारा रोड आइएएस अधिकारी को ऊषा कॉलोनी में छोड़कर पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में वह सड़क पार कर रहा था। वहां अंधेरा होने के कारण तेज रफ्तार कार चालक ने उसे कुचल दिया, जिससे युवक लहुलुहान हो गया।

उसे देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तसलीम को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कार की तलाश की जा रही है।

तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं रुक रहे हादसे

सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से पूरी ताकत झोंकी हुई है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए एसपी व सीओ रैंक के अधिकारियों को रात्रि चेकिंग पर लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

कब-कब हुए हादसे

  1. 11 नवंबर : देर रात ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार कंटेनर के बाद पेड़ से टकराई जिसके चलते छह युवक-युवतियों की मौत हो गई।
  2. 12 नवंबर : आशारोड़ी स्थित चेक पोस्ट पर कंटेनर ने पीछे से पिकअप को टक्कर मारी जिसके कारण चालक की मौत हो गई, तीन घायल हो गए।
  3. 13 नवंबर : नेहरू कालोनी में ट्रक ने आटो चालक को टक्कर मारी, जिसके कारण आटो चालक की मौत हो गई।
  4. 14 नवंबर : सुद्धोवाला पुल के पास सड़क किनारे दीवार से बाइक टकराने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।

शराब पीकर वाहन चलाने पर 26 वाहन सीज

शुक्रवार देर रात पुलिस की ओर से सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ करते हुए 26 वाहन सीज किए। इसके अलावा कुछ चालकों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की।

ये भी पढ़ेंः UP News: बरेली में आयुष्मान धारक मरीज को डॉक्टर ने आईसीयू से धक्के देकर बाहर निकाला, रास्ते में गई जान

ये भी पढ़ेंः AMU पर बरसे सांसद सतीश गौतम, बोले- हिंदुओं की बदौलत बना तीसरी बार MP, 'प्रबंधन करता है हिंदुओं से भेदभाव'

एसएसपी के निर्देश पर शुरू किया अभियान

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है। अभियान तीन एसपी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, जिसमें सीओ व थानाध्यक्ष चेकिंग कर रहे हैं। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में आठ बजे के बाद चेकिंग के दौरान वाहन चालकों का एल्कोमीटर से चेकिंग की गई और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।