Move to Jagran APP

Dehradun ISBT Case: दिल्ली से ही किशोरी के पीछे लग गए थे हैवान, पीड़िता के बयान दर्ज; पुलिस ने आरोपितों की मांगी रिमांड

Dehradun ISBT Case आइएसबीटी में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के भी मजिस्ट्रेटी (164) बयान दर्ज करा लिए गए हैं। वहीं जांच से पता चला है कि आरोपित दिल्‍ली से ही किशोरी के पीछे लग गए थे। दून पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के लिए कोर्ट से तीन दिन की रिमांड मांगी है।

By Vijay joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 22 Aug 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
Dehradun ISBT Case: दुष्कर्म पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज
जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun ISBT Case: दून स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा (आइएसबीटी) में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दून पुलिस ने दिल्ली के कश्मीरी गेट आइएसबीटी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें आरोपित बस चालक और किशोरी एक साथ देखे गए हैं। जिससे यह भी स्पष्ट होता है कि बस चालक ने दिल्ली में ही वारदात को अंजाम देने के लिए षड्यंत्र रच लिया था।

पुलिस ने फुटेज अपने पास सुरक्षित रख ली है। इधर, पीड़िता के भी मजिस्ट्रेटी (164) बयान दर्ज करा लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के लिए कोर्ट से तीन दिन की रिमांड मांगी है। जिस पर अदालत गुरुवार को निर्णय देगी।

आइएसबीटी परिसर में बस के अंदर सामूहिक दुष्कर्म

12 अगस्त की देर रात दिल्ली से देहरादून पहुंची किशोरी के साथ पांच आरोपितों ने आइएसबीटी परिसर में बस के अंदर सामूहिक दुष्कर्म किया था। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की काउंसलिंग के बाद 17 अगस्त को यह मामला पुलिस के पास पहुंचा।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ाया जाएगा विधायकों का वेतन-भत्ता, मिलेंगे करीब 4 लाख रुपये

18 अगस्त को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपित धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला (चालक), देवेंद्र निवासी चुड़ियाला, भगवानपुर हरिद्वार (परिचालक), रवि कुमार निवासी ग्राम सिला थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद (चालक), राजपाल राणा निवासी बंजारावाला ग्रांट थाना बुग्गावाला हरिद्वार (चालक) और राजेश कुमार सोनकर निवासी माजरा, पटेलनगर (कैशियर) को गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार को पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर, घटना की जांच के लिए गठित की गई एसआइटी मंगलवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट आइएसबीटी पहुंची। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल की।

बताया जा रहा है कि फुटेज में किशोरी आरोपित चालक धर्मेंद्र कुमार से बात करती दिख रही है। सर्विलांस टीम दिल्ली से देहरादून के बीच के बस स्टाप के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालेगी। कैमरों की फुटेज को पटेलनगर कोतवाली में जमा करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों व आश्रितों के लिए एक और सौगात, PCS परीक्षा में भी लागू होगा आरक्षण

बुधवार को पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के साथ ही पुलिस ने साक्ष्य संकलन के लिए आरोपितों की रिमांड को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।