Dehradun News: तीन किमी की सड़क पर 117 गड्ढे व 100 मीटर तक रोड गायब, हो रही दुर्घटनाएं; व्यापारी भी परेशान
देहरादून पटेलनगर क्षेत्र में लालपुल से कारगी चौक के बीच तीन किलोमीटर लंबी सड़क यातायात के लिहाज से जितनी अहम है इसकी दशा उतनी ही खराब है। सड़क के नाम पर यहां सिर्फ गड्ढे नजर आ रहे हैं। 100 मीटर का पैच ऐसा है जहां सड़क की ऊपरी सतह पूरी तरह उखड़ चुकी है। लालपुल से कारगी चौक के बीच 117 गड्ढे हैं।...
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sun, 20 Aug 2023 08:11 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : पटेलनगर क्षेत्र में लालपुल से कारगी चौक के बीच तीन किलोमीटर लंबी सड़क यातायात के लिहाज से जितनी अहम है, इसकी दशा उतनी ही खराब है। सड़क के नाम पर यहां सिर्फ गड्ढे नजर आ रहे हैं। 100 मीटर का पैच ऐसा है, जहां सड़क की ऊपरी सतह पूरी तरह उखड़ चुकी है।
कारगी रोड की बदहाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लालपुल से कारगी चौक के बीच 117 गड्ढे हैं। पथरीबाग चौक का 100 मीटर भाग ऐसा नजर आ रहा है, जैसे यह कोई कच्चा मार्ग हो। इस भाग पर वर्षा के पानी से सड़क की ऊपरी सतह पूरी तरह उखड़ चुकी है। सड़क की यह दशा करीब ढाई माह से ऐसे ही है। इन दिनों हो रही भारी वर्षा ने गड्ढों का आकार बढ़ा दिया है।
सड़क की बेहतर ढंग से हो मरम्मत
सड़क की मरम्मत की बात करें तो लोनिवि निर्माण खंड यहां सिर्फ टल्ले लगाने (पैच वर्क) और कुछ जगह टाइल्स बिछाने जैसे अस्थायी प्रकृति के काम करते ही नजर आ रहा है। बेहतर होता कि इस सड़क की बेहतर ढंग से मरम्मत की जाती है और वर्षा जल निकासी के पुख्ता इंतजाम किए जाते। यही कारण है कि यातायात के लिहाज से बेहद अहम कारगी रोड की दशा हमेशा खराब ही नजर आती है।यह भी पढ़ें...400 मीटर भाग पर लगाई टाइल्स उखड़ी लोनिवि निर्माण खंड ने विद्या विहार क्षेत्र में करीब 400 मीटर भाग पर कुछ समय पहले टाइल्स लगाई थी, लेकिन वर्षा जल निकासी के अभाव में पानी के वेग से इनके उखड़ने का क्रम शुरू हो गया है। इसके चलते उखड़ी टाइल्स पर आए दिन दोपहिया वाहनों के रपटने की शिकायतें भी मिल रही हैं।
गढ्डों के चलते सड़क किनारे बसे दुकान को नुकसान
गड्ढों में वाहन का टायर पड़ते ही दुकानों तक आते हैं छींटे सड़क पर गड्ढों की भरमार होने के चलते इनमें पानी भरा रहता है। जिससे वाहन चालक भी गड्ढों का अनुमान नहीं लगा पाते। जैसे ही किसी चौपहिया वाहन का टायर गड्ढे में पड़ता है तो पानी छींटे आसपास की दुकानों के भीतर तक पहुंचते हैं। इससे खासकर रेस्तरां संचालकों को भारी खामियाजा उठाना पड़ता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।