Move to Jagran APP

Dehradun News: देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने बिना लाइसेंस हालमार्क ज्वेलरी बेचते दो सुनार पकड़े

Dehradun News आज शुक्रवार को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS ) की टीम ने प्रेमनगर में छापा मारा। टीम ने बिना लाइसेंस हालमार्क ज्वेलरी बेचते दो सुनार को पकड़ा है। दोनों ज्वेलरी शाप से 110 पीस आभूषण जब्त किए।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 10:20 PM (IST)
Hero Image
प्रेमनगर स्थिति ज्वेलरी प्रतिष्ठान पर छापेमारी के दौरान आभूषणों की जांच करती बीआइएस की टीम।
जागरण संवाददाता, देहरादून: शहर में ऐसे आभूषण प्रतिष्ठान भी हैं, जो सोने की शुद्धता (Gold Purity) की गारंटी देकर आपको कम गुणवत्ता वाले आभूषण बेच सकते हैं। ये प्रतिष्ठान हालमार्क वाले आभूषण बेचने का दावा तो कर रहे हैं, लेकिन इनके पास हालमार्क वाले आभूषण बेचने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) का लाइसेंस ही नहीं है।

बीआइएस की टीम ने दो सुनार पकड़े

प्रेमनगर में भारतीय मानक ब्यूरो (Indian Standards Bureau) की टीम ने ऐसे ही दो सुनार (ज्वेलर) पकड़े हैं, जो अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर हालमार्क वाले आभूषण बेच रहे थे। इनके पास से अधिकारियों ने करीब 110 पीस आभूषण बरामद किए।

ज्वेलर्स के पास नहीं था बीआइएस का लाइसेंस 

बीआइएस (BIS) के निदेशक सुधीर बिश्नोई के मुताबिक इस तरह की सूचना मिल रही थी कि प्रेमनगर में महालक्ष्मी ज्वेलर्स व गायत्री ज्वेलर्स हालमार्क वाले आभूषण बेच रहे हैं। जबकि, इनके पास बीआइएस का लाइसेंस ही नहीं है।

ज्वेलर्स से करीब 110 पीस आभूषण किए जब्त

पुलिस के साथ पहुंची बीआइएस की टीम ने पाया कि वास्तव में दोनों प्रतिष्ठानों में हालमार्क वाली ज्वेलरी ( Hallmarked Jewelery) बेची जा रही थी। इस पर महालक्ष्मी ज्वेलर्स से करीब 80 पीस आभूषण व गायत्री ज्वेलर्स से करीब 30 पीस आभूषण जब्त किए गए।

ज्वेलर्स के पास हालमार्क बनाने वाला उपकरण कहां से आया

निदेशक बिश्नोई के मुताबिक दोनों सुनारों से यह पता किया जा रहा है कि उनके पास हालमार्क बनाने वाला उपकरण कहां से आया। हो सकता है कि इन्होंने शहर के किसी लाइसेंसधारी सुनार से यह प्राप्त किया हो।

दोनों सुनारों पर किया जा रहा वाद दायर

इस मामले में दोनों सुनारों पर वाद दायर भी किया जा रहा है। छापा मारने वाली टीम में बीआइएस के विज्ञानी डीपी थपलियाल, नीलम सिंह, अभिजीत सिंह, संतोष कुमार, सरिता त्रिपाठी, मानक संवर्धन अधिकारी श्रीकांत मिश्रा आदि शामिल रहे।

Tehri News: टिहरी के यूनियन बैंक मदन नेगी में एक करोड़ 20 लाख का गबन, कैशियर हुआ फरार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।