देहरादून: चिकित्सकों ने पीएमएस की कार्यशैली पर चिकित्सकों ने उठाए सवाल, 29 नवंबर को करेंगे घेराव
नाराज चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय की पीएमएस डा. शिखा जंगपांगी की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया है। चिकित्सक 29 नवंबर को पीएमएस का घेराव करेंगे। शनिवार को हुई एक बैठक में इसको लेकर फैसला हुआ।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 21 Nov 2021 11:43 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। लंबित प्रकरणों के निस्तारण न होने से नाराज चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय की पीएमएस डा. शिखा जंगपांगी की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया है। चिकित्सक 29 नवंबर को पीएमएस का घेराव करेंगे।
शनिवार को गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में प्रांतीय चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा संघ की देहरादून जनपद शाखा की बैठक हुई। बैठक में सभी चिकित्सकों ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, कोरोनेशन की कार्यशैली पर रोष व्यक्त किया। कहा कि लंबित जांचों को पूरा करते हुए जांच की एक प्रति संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को उपलब्ध नहीं कराई जाती, आयुष्मान भारत के लंबित देयकों का भुगतान नहीं किया गया है और बहुत से चिकित्सकों का वेतन निर्धारण भी त्रुटिपूर्ण है। इस दौरान सीएमओ डा. मनोज उप्रेती, डा. एसएन सिंह, डा. नरेश नपलच्याल, डा. मनोज वर्मा, डा. आशुतोष भारद्वाज, डा. पंकज शर्मा, डा. प्रताप रावत, डा. पीयूष त्रिपाठी, डा. प्रवीण पंवार, डा. प्रदीप राणा, डा. संजीव कटारिया आदि मौजूद रहे।
देहरादून शाखा का चुनाव आज
प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ की जनपद शाखा के चुनाव के लिए डा. पंकज शर्मा और डा. संजीव कटारिया को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। रविवार 21 नवंबर को सुबह 11 बजे से मतदान होगा और रविवार को ही शाम चार बजे सीएमओ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे।गंदे पानी की समस्या से मिले निजात: राजकुमार
गंदे पानी की बढ़ती समस्या के निराकरण को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने जलसंस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा को ज्ञापन सौंपा। राजकुमार ने कहा कि फालतू लाइन, आराघर, बलवीर रोड, संजय कालोनी, राजेश रावत कालोनी, पूरण बस्ती भाग-दो, मिशन स्कूल नाला, पलटन बाजार, मच्छी बाजार, ईसी रोड, आर्यनगर, डीएल रोड, न्यू रोड, चंदरनगर, चुक्खूवाला, कांवली रोड की गलियां, इनामुल्लाह बिल्डिंग व तहसील क्षेत्र में घरों में अक्सर गंदा पानी आ रहा है। जिस कारण जनता परेशान है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य से हुई खोदाई के कारण नाली, नाले व सीवेज लाइन टूटने से गंंदा पानी पाइपों में घुस रहा है।
यह भी पढें- देहरादून: चयन के तीन साल बाद भी नहीं हुई नुयिक्ति, आमरण अनशन पर बैठे युवक की बिगड़ी हालत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।