Move to Jagran APP

Dehradun News : पर्चा बनवाने को लंबी लाइन की झंझट खत्‍म, दून मेडिकल कालेज अस्पताल में घर बैठे लें अपाइंटमेंट

Dehradun News दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज अब चिकित्सक का अपाइंटमेंट आनलाइन ले पाएंगे। फिलहाल चिकित्सालय में जो व्यवस्था है उसमें मरीज को अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनवाना होता है।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Wed, 02 Nov 2022 08:57 AM (IST)
Hero Image
Dehradun News : अब चिकित्सक का अपाइंटमेंट आनलाइन ले पाएंगे।
जागरण संवाददाता, देहरादून : Dehradun News : दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज अब चिकित्सक का अपाइंटमेंट आनलाइन ले पाएंगे। अस्पताल में इसी सप्ताह आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जिसके बाद मरीज घर बैठे या कहीं दूर रहकर भी पर्चा बनवा सकेंगे।

फिलहाल जो व्यवस्था है, उसमें मरीज को अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनवाना होता है। मरीज या तीमारदार को पहले पंजीकरण के लिए लंबी लाइन में लगना होता है। इसके बाद ओपीडी कक्ष में बाहर लाइन लगानी होती है। कई बार दूर-दराज के मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देर हो जाती है और जब तक उसका पर्चा बनाने का नंबर आता है, काउंटर बंद हो जाता है।

घर से पंजीकरण के बाद सीधे चिकित्सक के पास पहुंच सकेंगे मरीज

अब ऐसे मरीज घर से ही पंजीकरण कराने के बाद ओपीडी में सीधे चिकित्सक के पास पहुंच सकेंगे। कोरोनाकाल में यह सुविधा मरीजों को दी गई थी, पर उसके बाद यह बंद पड़ गई।

प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि नोडल अधिकारी डा. सुशील ओझा एवं समन्वयक विनोद नैनवाल की टीम ने अस्पताल के साफ्टवेयर को पोर्टल से जोड़ दिया है। वहीं बैंक से लिंक संबंधी प्रक्रिया भी पूरी करा ली गई है। अभी कुछ तकनीकी अड़चन आ रही है, संभवत: गुरुवार से इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।

आनलाइन पेमेंट का मिलेगा विकल्प

दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में सिस्टम मरीजों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाया जा रहा है। इसी क्रम में अब मरीजों को यहां आनलाइन पेमेंट का भी विकल्प मिलेगा। इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। गुरुवार से मरीज पंजीकरण व बिलिंग आदि में गूगल-पे, फोन-पे आदि से भी भुगतान कर पाएंगे। लोग काफी वक्त से इसकी मांग कर रहे थे।

यहां करें लॉग इन : www.ors.gov.in

पंजीकरण काउंटर पर हंगामा

त्योहारी सीजन खत्म होते ही दून अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी हैं। मंगलवार को भी अस्पताल में 1900 मरीजों से ज्यादा पहुंचे। वहीं अस्पताल मंगलवार से नौ बजे का हो गया, लेकिन पंजीकरण शुरू होने में देरी से हंगामा शुरू हो गया।

दूसरी ओर नशे में पहुंचे एक व्यक्ति से गार्ड की हाथापाई हो गई। जिस कारण गार्ड के हाथ में चोट भी लग गई। पीआरओ सुधा कुकरेती ने स्थिति को संभाला। बाद में पुलिस को बुलाकर नशेड़ी को उन्हें सौंप दिया गया।

अल्ट्रासाउंड कक्ष में सुविधाओं की कमी

दून मेडिकल कालेज अस्पताल में गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड कक्ष में पर्याप्त जगह नहीं होने से मरीजों के साथ चिकित्सक एवं कर्मचारी भी परेशान है। यहां पानी की सुविधा है और न ही शौचालय बना है।

जगह इतनी है कि मरीजों को घुटन महसूस होने लगती है। रेडियोलाजिस्ट डा. सुबोध नौटियाल कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं हुआ।

मंगलवार को उन्होंने पीआरओ सुधा कुकरेती के सामने कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि अस्पताल में बने स्टाफ टायलेट को रोजाना कोई गंदा करके चला जाता है। जिससे दिक्कत हो रही है।

उनका कमरा बहुत छोटा है, जिससे उन्हें एवं कर्मचारियों समेत मरीजों को दिक्कत होती है। डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने कहा कि समस्या के समाधान को संबंधित को कहा गया है।

एक क्लिक पर मिलेगा भर्ती मरीज का ब्योरा

दून मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों का ब्योरा अब एक क्लिक पर मिल जाएगा। किस विभाग में कितने मरीज भर्ती हैं और कितने बेड खाली, यह जानकारी आनलाइन उपलब्ध होगी। पहले चरण में अस्पताल के छह विभागों को ई-हास्पिटल पोर्टल से जोड़ दिया गया है।

ई-हस्पिटल प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी डा. सुशील ओझा ने बताया कि नेत्र रोग, ईएनटी, हड्डी रोग, दंत रोग, न्यूरो सर्जरी व मनोरोग विभाग को ई-हास्पिटल से जोड़ दिया गया है। जिससे मरीज के भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज तक का रिकार्ड आनलाइन होगा। इससे मरीजों को दी जा रही सुविधा का बेहतर प्रबंधन होगा। चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर मरीज व तीमारदार तक को इससे सहूलियत होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।