Dehradun News : पर्चा बनवाने को लंबी लाइन की झंझट खत्म, दून मेडिकल कालेज अस्पताल में घर बैठे लें अपाइंटमेंट
Dehradun News दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज अब चिकित्सक का अपाइंटमेंट आनलाइन ले पाएंगे। फिलहाल चिकित्सालय में जो व्यवस्था है उसमें मरीज को अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनवाना होता है।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Wed, 02 Nov 2022 08:57 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : Dehradun News : दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज अब चिकित्सक का अपाइंटमेंट आनलाइन ले पाएंगे। अस्पताल में इसी सप्ताह आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जिसके बाद मरीज घर बैठे या कहीं दूर रहकर भी पर्चा बनवा सकेंगे।
फिलहाल जो व्यवस्था है, उसमें मरीज को अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनवाना होता है। मरीज या तीमारदार को पहले पंजीकरण के लिए लंबी लाइन में लगना होता है। इसके बाद ओपीडी कक्ष में बाहर लाइन लगानी होती है। कई बार दूर-दराज के मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देर हो जाती है और जब तक उसका पर्चा बनाने का नंबर आता है, काउंटर बंद हो जाता है।
घर से पंजीकरण के बाद सीधे चिकित्सक के पास पहुंच सकेंगे मरीज
अब ऐसे मरीज घर से ही पंजीकरण कराने के बाद ओपीडी में सीधे चिकित्सक के पास पहुंच सकेंगे। कोरोनाकाल में यह सुविधा मरीजों को दी गई थी, पर उसके बाद यह बंद पड़ गई।प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि नोडल अधिकारी डा. सुशील ओझा एवं समन्वयक विनोद नैनवाल की टीम ने अस्पताल के साफ्टवेयर को पोर्टल से जोड़ दिया है। वहीं बैंक से लिंक संबंधी प्रक्रिया भी पूरी करा ली गई है। अभी कुछ तकनीकी अड़चन आ रही है, संभवत: गुरुवार से इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।
आनलाइन पेमेंट का मिलेगा विकल्प
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में सिस्टम मरीजों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाया जा रहा है। इसी क्रम में अब मरीजों को यहां आनलाइन पेमेंट का भी विकल्प मिलेगा। इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। गुरुवार से मरीज पंजीकरण व बिलिंग आदि में गूगल-पे, फोन-पे आदि से भी भुगतान कर पाएंगे। लोग काफी वक्त से इसकी मांग कर रहे थे।यहां करें लॉग इन : www.ors.gov.in
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।