Move to Jagran APP

Dehradun News: ममता को शर्मसार करने वाली घटना, अस्पताल के शौचालय में नवजात को जन्म देकर युवती हुई फरार

Dehradun News कोतवाली अंतर्गत नगर के उप जिला चिकित्सालय में एक निर्दयी मां शौचालय में नवजात को जन्म देकर फरार हो गई। सफाई कर्मी ने जब शौचालय में नवजात को पड़ा देखा तो अस्पताल के चिकित्सकों को सूचना दी। चिकित्सकों ने नवजात का उपचार किया।

By balbir bhandariEdited By: Nirmal PareekUpdated: Wed, 22 Mar 2023 10:49 PM (IST)
Hero Image
अस्पताल के शौचालय में नवजात को जन्म देकर युवती हुई फरार (सांकेतिक तस्वीर)
संवाद सहयोगी, विकासनगर (देहरादून) : कोतवाली अंतर्गत नगर के उप जिला चिकित्सालय में एक निर्दयी मां शौचालय में नवजात को जन्म देकर फरार हो गई। सफाई कर्मी ने जब शौचालय में नवजात को पड़ा देखा तो अस्पताल के चिकित्सकों को सूचना दी। चिकित्सकों ने नवजात का उपचार किया और हायर सेंटर दून अस्पताल भिजवाया, लेकिन नवजात का उपचार प्रेमनगर क्षेत्र के एक बच्चा रोग विशेषज्ञ के नर्सिंग होम में चल रहा है।

कई माताएं ऐसी हैं, जो ममता को शर्मसार कर रही हैं। बुधवार को ऐसा ही वाक्या उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में देखने को मिला। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय सिंह ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सफाई कर्मी ने शौचालय में नवजात होने की सूचना दी। लेकिन जन्म देने वाली युवती कहीं नहीं मिली। नवजात की तबियत खराब थी, लिहाजा उसका उपचार किया गया और उसे प्रेमनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी किशन देवरानी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। अस्पताल प्रशासन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और अस्पताल के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें एक युवती युवक के साथ अस्पताल से बाहर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 23 वर्षीय युवती जिला उप चिकित्सालय विकासनगर पहुंची, अपना पंजीकरण कराया। उसके बाद वह भर्ती न होकर अस्पताल में बने शौचालय में चली गई और एक नवजात को जन्म देकर साथ आए युवक के साथ फरार हो गई। वहीं, नवजात का उपचार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय सिंह व डा. मंजू राणा आदि चिकित्सकों ने किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।