Dehradun: विस्थापित क्षेत्र में MDDA ने सील किए 9 निर्माणाधीन भवन, दो सप्ताह में की 35 भवनों के खिलाफ कार्रवाई
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र में मानकों को ताक पर रख बन रहे नौ भवनों को सील कर दिया। एमडीडीए की ओर से दो सप्ताह में 35 भवनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऋषिकेश के विस्थापित क्षेत्र में एमडीडीए के मानकों के विपरीत कई अवैध इमारतें बन रही हैं। स्थानीय नागरिक कई बार प्रशासन और विभाग से शिकायत कर चुके हैं।
By Harish chandra tiwariEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 02 Aug 2023 10:08 PM (IST)
ऋषिकेश, जागरण संवाददाता: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र में मानकों को ताक पर रख बन रहे नौ भवनों को सील कर दिया। एमडीडीए की ओर से दो सप्ताह में इस तरह के 35 भवनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
ऋषिकेश के विस्थापित क्षेत्र में एमडीडीए के मानकों के विपरीत कई अवैध इमारतें बन रही हैं। स्थानीय नागरिक कई बार प्रशासन और विभाग से शिकायत कर चुके हैं। जिस पर कोई अमल नहीं हुआ। मजबूर होकर नागरिकों को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।
विभाग की टीम ने की सीलिंग की कार्रवाई
विस्थापित जन कल्याण समिति की ओर से उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका के बाद न्यायालय ने एमडीडीए को इस मामले में चार सप्ताह के भीतर इन भवनों पर कार्रवाई कर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद विभाग ने अलग-अलग टीम का गठन किया। विभाग की टीम ने 20 जुलाई को छह, 25 जुलाई को आठ और 28 जुलाई को 12 अवैध रूप से निर्मित भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की।बुधवार को विभाग की टीम ने नौ अवैध भवनों को सील कर दिया। न्यायालय के आदेश पर एमडीडीए की ओर से दो सप्ताह में अब तक यहां 35 भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई है। यह सभी भवन आम बाग, निर्मल बाग और विस्थापित क्षेत्र में स्थित है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने उपजिलाधिकारी को ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया था। उप जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई। प्राधिकरण की टीम में अधिशासी अभियंता एनके जोशी, सहायक अभियंता आरके बहुगुणा, डीएन तिवारी, सुधीर गुप्ता, अनुज पांडे, प्रिंस कुमार, सचिन आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।