Move to Jagran APP

Dehradun News : 15 अक्टूबर तक सड़कों को करना था गड्ढा मुक्त, सीएम ने मांगी रिपोर्ट तो फूले हाथ-पांव

Dehradun News मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डा. एसएस संधु सितंबर माह के मध्य से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दे रहे हैं। अधिकारी त्योहारी सीजन का बहाना बनाकर बचने की फिराक में थे लेकिन मुख्यमंत्री ने स्टेटस रिपोर्ट तलब कर तंद्रा भंग कर दी।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 28 Oct 2022 11:48 AM (IST)
Hero Image
Dehradun News : 15 अक्टूबर तक सड़कों को करना था गड्ढा मुक्त। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादूनः Dehradun News : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डा. एसएस संधु सितंबर माह के मध्य से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दे रहे हैं।

सड़कों की दशा में सुधार के लिए अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। इस दिशा में लोनिवि के कुछ खंडों ने ही प्रमुख सड़कों को चमकाने का काम किया, जबकि शहर की अधिकतर सड़कों की दशा अब भी खराब है।

अब अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए

अधिकारी त्योहारी सीजन का बहाना बनाकर बचने की फिराक में थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़कों की स्टेटस रिपोर्ट तलब कर तंद्रा भंग कर दी। अब अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने भी अधिकारियों के लापरवाह रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की दैनिक रिपोर्ट तलब की है।

जिलाधिकारी ने गुरुवार को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी सड़कों की दशा में सुधार कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने मरम्मत कार्यों की दैनिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।

साथ ही निर्देश दिया कि सड़कों को बार-बार खोदने की प्रवृत्ति से बचा जाए। जिन सड़कों पर खोदाई की जा रही है, उनमें रेखीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। खोदाई के बाद सड़क को शीघ्र दुरुस्त कर दिया जाए, जिससे जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार ने देखा हाल

जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड़ ने गुरुवार को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। विशेषकर आइएसबीटी के पास और प्रमुख सड़कों का हाल देखा गया।

मरम्मत के नाम पर बेतरतीब ढंग से उड़ेल रहे रोड़ी

मुख्यमंत्री के तल्ख तेवर के बाद कार्यदायी संस्थाओं ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। जिन सड़कों को कई माह पहले पेयजल लाइन और सीवर लाइन बिछाने जैसे कार्यों के लिए खोदा गया था, उनकी सुध ली जाने लगी है। हालांकि, इस काम मे अधिकारी जनता की सुविधा का ध्यान नहीं रख रहे।

जोगीवाला क्षेत्र की राजेश्वरीपुरम कालोनी की सड़क का ही उदाहरण लें तो यहां दीपावली के दिन मुख्य सड़क पर बेतरतीब ढंग से रोड़ी के ढेर लगा दिए गए थे। इससे न सिर्फ सड़क बाधित होने लगी, बल्कि दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील भी हो गई। 24 अक्टूबर को डाली गई रोड़ी को गुरुवार को सड़क पर बिछाने का काम शुरू किया जा सका। यही हाल अन्य सड़कों पर भी दिख रहा है।

इन सड़कों का भी बुरा हाल

देहराखास, बंजारावाला, रेसकोर्स (आफिसर्स कालोनी की मुख्य सड़क), माता मंदिर रोड, विवेकानंद ग्राम, मोहकमपुर की मुख्य सड़क आदि।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।