Move to Jagran APP

Dehradun News: आईडीपीएल में हाट लगाने पहुंचे व्यापारी, वन कर्मियों ने रोका, असामाजिक तत्वों ने किया था विवाद

व्यापारी अपना सामान लेकर पहुंचे मगर वनकर्मियों ने दुकानें लगाने से रोक दिया जिससे व्यापारी मायूस हो गए। कुछ व्यापारियों ने अपने वाहनों में ही आसपास क्षेत्र में सड़कों के किनारे सामान बेचा। आइडीपीएल में सप्ताह में रविवार व गुरुवार को हाट लगती थी। पिछले दिनों हाट में असामाजिक तत्वों के विवाद के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने हाट बाजार बंद करा दिया था।

By Harish chandra tiwari Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 29 Jan 2024 02:07 AM (IST)
Hero Image
आइडीपीएल हाट बाजार में पहुंचे लोग तथा यहां तैनात वनकर्मी। जागरण
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। आईडीपीएल में रविवार को हाट (स्थानीय बाजार) नहीं लग पाई। व्यापारी अपना सामान लेकर पहुंचे मगर, वनकर्मियों ने दुकानें लगाने से रोक दिया, जिससे व्यापारी मायूस हो गए। कुछ व्यापारियों ने अपने वाहनों में ही आसपास क्षेत्र में सड़कों के किनारे सामान बेचा।

आइडीपीएल में सप्ताह में रविवार व गुरुवार को हाट लगती थी। पिछले दिनों हाट में असामाजिक तत्वों के विवाद के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने हाट बाजार बंद करा दिया था। जिसके बाद इस सप्ताह गुरुवार को भी हाट नहीं लग पाई। 

इस बार रविवार को बड़ी संख्या में व्यापारी अपना सामान लेकर आइडीपीएल पहुंचे। मगर, यहां पहले से ही तैनात वनकर्मियों ने दुकानें नहीं लगाने दी। कुछ व्यापारियों ने दुकानें सजा दी थी। मगर, जैसे ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने दुकानें समेट दी। 

कई व्यापारियों का सामान ई-रिक्शा, विक्रम और लोडर वाहनों में लोड रहा। हाट न लगने पर कुछ व्यापारियों ने सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा कर लोगों को सामान बेचा। हाट न लगने से व्यापारी मायूस हैं। 

उनका कहना था कि हाट बाजार को लेकर अभी तक कोई निर्देश शासन अथवा न्यायालय ने नहीं दिए थे। ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व व्यवधान डालकर उनकी रोजी-रोटी को संकट में डाल रहे हैं। क्षेत्र के किसानों के उत्पादों को भी बाजार नहीं मिल पा रहा है। 

इस हाट में आइडीपीएल टाउनशिप के अलावा बापूग्राम, शिवाजीनगर, मीरानगर, वीरभद्र, गीतानगर, गुमानीवाला, श्यामपुर, कालेकीढाल, सर्वहारानगर, अग्रसेन नगर, लेबर कालोनी, विस्थापित समेत कई जगहों के लोग पहुंचते थे। 

रविवार को भी क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए हाट पहुंचे थे। इस संबंध में रेंज अधिकारी जीएस धमांदा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर आईडीपीएल में हाट का संचालन बंद किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।