Move to Jagran APP

बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट ने रखी उपकेंद्रों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की मांग

एलेपैथिक महासंघ ने उपकेंद्रों सहित रिक्त पड़े सभी पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। चिकित्सा शिक्षा अंतर्गत राज्य में संचालित मेडिकल कॉलेज में मानक अनुसार फार्मेसिस्ट संवर्ग का ढांचा स्थापित कर पद सृजन और वर्षवार श्रेष्ठता के आधार पर नियुक्ति की मांग भी संगठन ने की।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Mon, 18 Jan 2021 01:28 PM (IST)
Hero Image
बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट ने रखी उपकेंद्रों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की मांग।
जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट (एलेपैथिक) महासंघ ने उपकेंद्रों सहित रिक्त पड़े सभी पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। चिकित्सा शिक्षा अंतर्गत राज्य में संचालित होने वाले सभी मेडिकल कॉलेज में मानक अनुसार फार्मेसिस्ट संवर्ग का ढांचा स्थापित कर पद सृजन और वर्षवार श्रेष्ठता के आधार पर नियुक्ति की मांग भी संगठन ने की है। 

रविवार को महासंघ की प्रांतीय बैठक जैन धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि सरकार व विभाग उनकी मांगों पर जल्द कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करते हैं तो महासंघ प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, सांसद व विधायक आदि को चरणबद्ध ढंग से ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

इसके अलावा जल्द मुख्यमंत्री से भी इस विषय में वार्ता की जाएगी। महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ ने कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि राज्य सरकार आइपीएचएस मानकों के आधार पर उपकेंद्रों में 15 वर्षों से कार्यरत फार्मेसिस्ट को अन्य चिकित्सालयों में समायोजित कर पदों को मृत घोषित करने की तैयारी कर रही है, जिसकी संगठन घोर निंदा करता है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में कई मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं और भविष्य में कई खोले जाने प्रस्तावित हैं। पर अभी तक मेडिकल कॉलेजों में फार्मेसिस्ट का पृथक ढांचा स्थापित नहीं है। सरकार व विभाग को जल्द इस ओर कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन की अध्यक्ष मधु जैन, सचिव सचिन जैन, विधि सलाहकार राजकुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए जौनसार बावर से भी लोग रवाना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।