Dehradun के रजत के पास 'नायाब खजाना'... घर पर रखने की जगह नहीं; दूर-दूर से देखने आते हैं लोग
Dehradun News देहरादून के तिलक रोड निवासी रजत शर्मा अपने घर में ऐतिहासिक संग्रह समेटे हुए हैं। उनके पास दुर्लभ चांदी व तांबे के सिक्कों का जखीरा मौजूद है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
By Sumit kumarEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 19 Feb 2023 09:58 AM (IST)
सुमित थपलियाल, देहरादून : Dehradun News: ऐतिहासिक धरोहर हो या फिर सामग्री, जब भी इनकी बात होती है तो हर किसी के जेहन में इसको लेकर जिज्ञासा व ललक का संचार जागृत हो जाता है।
अगर बात अतीत में प्रचलित मुद्राओं की हो तो इनका करीब से दीदार करना व समझना और भी अधिक सुखद अनुभूति प्रदान करता है। ऐसा ही कुछ ऐतिहासिक संग्रह देहरादून के तिलक रोड निवासी रजत शर्मा अपने घर में समेटे हुए हैं। उनके पास घर पर यह खजाना रखने की जगह नहीं है।
उनके पास चक्रवर्ती सम्राट अशोक से लेकर मुगल शासक अकबर, जहांगीर, शाहजहां, मौर्यकालीन, इल्तुतमिश, पद्मावती, कश्मीर की दीदारानी और ब्रिटिशकालीन दुर्लभ चांदी व तांबे के सिक्कों का जखीरा मौजूद है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
कारमन स्कूल से हुई रजत शर्मा की पढ़ाई
फैमिली इन ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी यानी बीआइबीआइएस में प्रोजेक्ट कार्डिनेटर रजत शर्मा की पढ़ाई कारमन स्कूल से हुई। बचपन से ही पुरानी चीजों को घर पर सुरक्षित रखने का शौक था।
दैनिक जागरण से बातचीत में रजत ने बताया कि पिता राम प्रसाद शर्मा वर्ष 1900 से 1942 तक सेना में एजुकेशनल इंस्ट्रक्टर थे। वर्ष 1971-72 में जब वह छह साल के थे पिता ने दो आने का एक सिक्का उन्हें उपहार में दिया था। इसके बाद सिक्के रखने का शौक तेजी से बढ़ने लगा।
उन्होंने बताया कि देहरादून के अलावा सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, जमशेदपुर, राजस्थान, भोपाल जिन भी शहरों में पुराने सिक्के होने की सूचना उन्हें मिलती है वह इनको एकत्र करने के लिए वहां पहुंच जाते हैं।
जिनके पास ये मुद्राएं होती हैं वे पहले हाथ जोड़कर उनसे मांगने की कोशिश करते हैं और अगर वह नहीं मानते हैं तो रुपये देकर उनसे खरीद लेते हैं। शर्मा ने बताया कि उनके पास तकरीबन 11 किलो चांदी के सिक्के व 25 किलो तांबे के सिक्के एकत्र किए हैं। इसके अलावा 145 देशों की करेंसी भी उनके पास मौजूद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।