Move to Jagran APP

देहरादून में बुधवार को 26 दिन में सबसे कम मामले आए सामने

कोरोना की दूसरी लहर के जोर पकड़ने के बाद मई के 26 दिन में बुधवार को दून में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण दर और मौत के आंकड़ों में भी माह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 27 May 2021 10:49 AM (IST)
Hero Image
दून अस्पताल में सैनिटाइजर का छिड़काव करतीं कर्मचारी राखी।
जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर के जोर पकड़ने के बाद मई के 26 दिन में बुधवार को दून में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण दर और मौत के आंकड़ों में भी माह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना पर निरंतर अंकुश लग रहा है।

दून में सात मई को कोरोना के सर्वाधिक 3979 मामले सामने आए थे। तब संक्रमण दर 34.36 फीसद जा पहुंची थी। इससे बुधवार को आए 414 मामलों की तुलना की जाए तो नए मामलों में 89.59 फीसद की कमी आई है। राहत की बात यह भी है कि बीते चार दिन से कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसद से काफी नीचे है। इसके साथ ही अब स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। मौत के आंकड़े निरंतर तनाव दे रहे थे। बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा भी एकदम से घटकर 24 पर आ गया।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि कर्फ्यू से कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में मदद मिल रही है। अगर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और प्रशासन-पुलिस को सहयोग करें तो मई के अंत तक हालात काफी हद तक काबू में हो जाएंगे। शहर क्षेत्र में कोरोना पर अंकुश लगने के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिया जाने लगा है।

जनपद में छह कंटेनमेंट जोन समाप्त, दो नए बने

कोरोना की संक्रमण दर नीचे जाने का असर कंटेनमेंट जोन में भी दिख रहा है। अब नए कंटेनमेंट जोन बनने से अधिक पुराने कंटेनमेंट जोन समाप्त किए जा रहे हैं। बुधवार को भी दून में दो नए कंटेनमेंट जोन बने, जबकि छह समाप्त किए गए। इससे पहले मंगलवार को एक नए कंटेनमेंट जोन बनाया गया और 11 समाप्त किए गए थे। जिले में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 63 रह गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक, देहरादून में नेहरू कॉलोनी स्थित जी-107, सृष्टि विहार में भवन 11, विजय लोक कॉलोनी बालावाला, सिद्धिविनायक कॉलोनी गुजरोवाली, डोईवाला में मोहम्मदपुर बड़कली व ऋषिकेश में हरिधाम कॉलोनी में भवन संख्या 71 में बनाए गए कंटेनमेंट जोन समाप्त किए गए। इसके अलावा त्यूणी में ग्राम ट्यूटाड में नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया। अग्रिम आदेश तक यहां से कोई भी व्यक्ति बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को 'प्रोफाइलेक्सिस' की लेंगे मदद, बच्चों में होगा मास सप्लीमेंटेशन

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।