Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के स्कूल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सुरक्षित निकाले गए बच्चे

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:18 PM (IST)

    उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून के इंदिरा नगर स्थित श्री चैतन्य स्कूल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय स्कूल में 700 से 800 बच्चे मौजूद थे। जिस कमरे में आग लगी उसमें बच्चों की नई स्कूली ड्रेस रखी थी। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

    Hero Image
    फायर ब्रिगेड और पुलिस ने पहुंच कर आग पर काबू पाया । जागरण

    जासं, देहरादून। वसंत विहार स्थित श्री चैतन्य टेक्नो इंटरनेशनल स्कूल (पूर्व में गौतम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री) स्कूल के बुधवार दोपहर की छुट्टी से कुछ मिनट पहले आग लग गई। आग स्कूल के स्टोर रूम (एक्टिवटी रूम) में लगी। घटना के समय स्कूल में हवन-पूजन भी चल रहा था और 750 विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ के करीब 50 सदस्य भी मौजूद थे। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और चारों तरफ काला धुआं फैल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल स्टाफ ने आनन-फानन में बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस और दमकल के वाहन भी वहां पहुंचे और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के समय स्कूल के परिसर में हवन-पूजन भी चल रहा था। अभी आग लगने का कारण शाट-सर्किट माना जा रहा है। स्टोर रूम में विद्यार्थियों के लिए रखी यूनिफार्म, प्रमाण-पत्र और दस्तावेज जलकर राख हो गए।

    बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूल में हाईस्कूल कक्षा के रिवीजन सत्र को लेकर हवन हो रहा था। प्रधानाचार्य समेत अधिकांश शिक्षक वहीं मौजूद थे। तभी, रिसेप्शन में बैठी महिला कर्मचारी ने शोर मचाया कि स्टोर रूम में आग लग गई है। शिक्षक व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो स्टोर रूम धुएं से भरा था और गैस बनने से खिड़कियों के कांच टूट गये थे।

    कर्मचारियों ने वहां लगे फायर एक्टिंग्विशर (सिलिंडर) की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन धुआं कम नहीं हुआ। सूचना पर दमकल की टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पाया। इससे पहले सभी बच्चों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया था। कैंट विधायक सविता कपूर ने भी वहां पहुंच घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि स्कूल में फायर स्प्रिंकलर और फायर अलार्म नहीं लगे हुए थे। साथ ही होज रील भी काम नहीं कर रहे थे।

    मंगलवार को भारी बारिश के दौरान स्कूल में एक पेड़ टूटकर गिर गया था। जिस कारण पेड़ के नीचे से गुजर रही बिजली की तार खिंच गई। आशंका है कि इसी कारण शाट-सर्किट हुआ है। पेड़ गिरने की सूचना स्थानीय पार्षद को भी दी गई थी। - पुष्पा बंडारी, प्रधानाचार्य, श्री चैतन्य इंटरनेशनल स्कूल

    विद्यार्थियों की मौजूदगी में स्कूल में आग लगना गंभीर घटना है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जांच में यदि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।- अजय सिंह, एसएसपी

    comedy show banner
    comedy show banner