Dehradun Top News: चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में उत्साह, गर्मी से राहत मिलने के आसार सहित पढ़ें प्रमुख खबरें
Dehradun Top News चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन ने आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरु की है। चौथे दिन ही यात्रियों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री ने टिहरी को सौगात देते हुए पांच अरब की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
By Nirmala BohraEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sat, 25 Feb 2023 03:18 PM (IST)
टीम जागरण, देहरादून: Dehradun Top News: चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन ने आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरु की है। चौथे दिन ही यात्रियों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। वहीं रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड में सक्रिय होने से मौसम करवट बदल सकता है। आइए पढ़ते हैं उत्तराखंड की प्रमुख खबरें...
फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, गर्मी से मिलेगी राहत
मैदानी इलाकों के साथ ही अब पहाड़ी इलाकों में खिल रही धूप मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास करा रही है। रविवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड में सक्रिय होने से मौसम करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम ने टिहरी को दी पांच अरब की विकास योजनाओं की सौगात
शनिवार को सीएम धामी दो दिवसीय भ्रमण पर टिहरी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने जनपद टिहरी गढ़वाल को सौगात देते हुए विभिन्न विभागों की पांच अरब 33 करोड़ 20 लाख 89 हजार की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...Chardham Yatra: एक लाख के करीब पहुंचा पंजीकरण का आंकड़ा
चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन ने आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरु कर दी है। चारधाम यात्रा के लिए बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के लिए शुरु हुई आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया में चौथे दिन ही यात्रियों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।