देहरादून ने कब्जाई अंडर-14 बालक वर्ग की ओवरऑल चैंपियनशिप
खेल महाकुंभ के तहत आयोजित राज्य स्तरीय बालक अंडर-14 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं में देहरादून ने सर्वाधिक अंक लेकर ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। नैनीताल जिला दूसरे स्थान पर रहा।
देहरादून, [जेएनएन]: खेल महाकुंभ के तहत आयोजित राज्य स्तरीय बालक अंडर-14 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं में देहरादून ने सर्वाधिक अंक लेकर ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। नैनीताल जिला दूसरे स्थान पर रहा।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में फुटबाल व एथलेटिक्स के मुकाबले हुए। फुटबॉल स्पर्धा के पहले सेमीफाइनल में पौड़ी ने चमोली को 4-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून ने चंपावत को 4-0 से एकतरफा शिकस्त दी।
इसके बाद खेले गए फाइनल में देहरादून ने पौड़ी को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। देहरादून के लिए ओम बहादुर ने विजयी गोल दागा। चंपावत को तीसरा स्थान मिला।
एथलेटिक्स की चार गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में ऊधमसिंह नगर ने प्रथम, हरिद्वार ने द्वितीय व चंपावत ने तृतीय स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस के फाइनल में चमोली ने देहरादून को 2-1 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर नैनीताल की टीम रही।
10 विधाओं में हुई प्रतियोगिताओं में देहरादून ने सर्वाधिक 76 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। 56 अंक लेकर नैनीताल ने दूसरा व हरिद्वार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक युवा कल्याण आरसी डिमरी, उप निदेशक अजय कुमार अग्रवाल, शक्ति सिंह, वित्त नियंत्रक बीएन पांडेय, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, सहायक लेखाधिकारी जीसी सकलानी, व्यायाम प्रशिक्षक मुकेश भट्ट, प्रमोद पांडे, बीएस रावत डीएन द्विवेदी, मनोज कापड़ी, मुकेश कंडारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: पुलिस की जीत में चमके चंदोला व नरेंद्र, अनस इलेवन भी जीता
यह भी पढ़ें: अर्चना व कल्पना खेलेंगी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
यह भी पढ़ें: प्रतीक और अमित के दम पर तनुष ऐकेडमी को मिली जीत