देहरादून इलेवन ने मानकी गांव को हराकर कब्जाई ट्राफी Dehradun News
भोगपुर में श्रीरामाचरण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले में देहरादून इलेवन ने मानकी गांव को 211 रनों से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 20 Jan 2020 12:14 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। भोगपुर में श्रीरामाचरण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले में देहरादून इलेवन ने मानकी गांव को 211 रनों से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।
भोगपुर स्थित खेल ग्राउंड परिसर में दस दिनों से चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 40 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में पहले खेलते देहरादून इलेवन की टीम ने 294 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मानकी गांव की टीम 83 रनों पर ऑल आउट हो गई। विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि गौरव चौधरी ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट जरूरी है। आज का युवा मोबाइल और नशे की गिरफ्त में है। उसे खेलों के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। इससे युवाओं की शारीरिक ग्रोथ के साथ-साथ मानसिक ग्रोथ भी बढ़ती है।
यह भी पढ़ें: सीके नायडू में ट्रॉफी झारखंड ने उत्तराखंड को 80 रन से हरायाआयोजक एहसान अली ने कहा कि सरकार से न्याय पंचायत रानीपोखरी में एक खेल मैदान बनाए जाने की भी मांग की। मौके पर बलबीर ङ्क्षसह नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान चांद खान, मोहित नेगी, शोभित रावत, रमेश शर्मा, एहसान अली, शुभास रावत, मुहम्मद असलम, कबीर खान, यूनिस अली, अमित जोशी, आशिक अली, सुनील, राहुल राणा, प्रणय रावत आदि जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।