Dehradun Zoo: वन्यजीवों को ठंड से बचाने को विशेष प्रबंध, दिया जा रहा अजवाइन-हींग का पानी, कंबल में छिपे सांप
Dehradun Zoo राज्य में कड़ाके की सर्दी का प्रभाव सामान्य जनजीवन के साथ वन्यजीवों पर भी पड़ रहा है। ठंड को देखते हुए देहरादून जू प्रशासन ने यहां रखे गए पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 06 Jan 2023 09:28 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: Dehradun Zoo: राज्य में कड़ाके की सर्दी का प्रभाव सामान्य जनजीवन के साथ वन्यजीवों पर भी पड़ रहा है। इसको देखते हुए देहरादून में मालसी स्थित चिड़ियाघर (देहरादून जू) प्रशासन ने यहां रखे गए पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
खानपान के मेन्यू में बदलाव करने के साथ ही हीटर से उनके बाड़ों (वासस्थल) के तापमान को नियंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा बाड़ों के ऊपर पराली और जमीन पर कंबल बिछाए गए हैं। बाड़ों के तापमान की पल-पल की जानकारी रखी जा रही है, इसके लिए बाड़ों में थर्मामीटर लगाए गए हैं।
हिरनों को गुड़ के साथ अजवाइन और हींग का पानी
देहरादून जू के वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि ठंड को देखते हुए हिरनों की डाइट में गुड़ शामिल किया गया है, जिससे उनका शरीर अंदर से गर्म रहे। गुड़ की तासीर गर्म होती है और हिरन इसे आसानी से खा भी लेते हैं।
इसके साथ ही हिरनों को अजवाइन और हींग मिला पानी उबालकर दिया जा रहा है। जो जानवर अंडे खा सकते हैं, उन्हें सुबह-शाम खाने में अंडे दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही पशु-पक्षियों के बाड़े को गर्म रखने के लिए छत पर पराली डाली गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।