Move to Jagran APP

बीसीसीआइ के घरेलू सत्र को तैयार हो रहीं दून की ऐकेडमियां Dehradun News

बीसीसीआइ के आगामी घरेलू सत्र के लिए दून की क्रिकेट ऐकेडमियां तैयार हो रही हैं। अनलॉक वन के बाद से दून की दो ऐकेडमियों में तेजी से काम चल रहा है।

By Edited By: Updated: Fri, 10 Jul 2020 12:19 PM (IST)
बीसीसीआइ के घरेलू सत्र को तैयार हो रहीं दून की ऐकेडमियां Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। बीसीसीआइ के आगामी घरेलू सत्र के लिए दून की क्रिकेट ऐकेडमियां तैयार हो रही हैं। अनलॉक वन के बाद से दून की दो ऐकेडमियों में तेजी से काम चल रहा है। सितंबर तक ऐकेडमी बड़े मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो जाएंगी। 

दून में क्रिकेट सुविधाओं को बढ़ाने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, बीसीसीआइ से घरेलू सत्र में ज्यादा टूर्नामेंटों की मेजबानी को मजबूती से ताल ठोक सकेगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद से प्रदेश में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले साल प्रदेश में कई नई ऐकेडमी स्थापित हुई। 

इसी कड़ी में देहरादून में भी बड़े मैचों के आयोजन के लिए तमाम सुविधाओं के साथ क्रिकेट का ढांचा बढ़ता जा रहा है। अनलॉक वन के बाद दून के कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट ऐकेडमी का कायाकल्प बदलने का काम चल रहा है। ऐकेडमी में टर्फ विकेट, प्रैक्टिस विकेट बनाने के साथ मैदान की खुदाई चल रही है। 

इसके बाद मैदान पर क्रिकेट के लिए अनुकूल घास उगाई जाएगी। दून क्रिकेट ऐकेडमी के संचालक हरिराम यादव ने बताया कि लॉकडाउन में कामकाज नहीं होने से ऐकेडमी के कायाकल्प का विचार आया। बताया कि सितंबर तक ऐकेडमी को पूरी तरह से तैयार किया जाएगा। 

इसमें इंडोर क्रिकेट की सुविधा के साथ खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम भी बनाए जाएंगे। वहीं, शिमला बाईपास स्थित जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी में इंडोर सुविधा तैयार हो गई है। इससे पहले दून की अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में ही इंडोर क्रिकेट की सुविधा उपलब्ध थी। 

जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी के संचालक गजेंद्र ने बताया कि ऐकेडमी में प्रैक्टिस के लिए भी टर्फ विकेट तैयार हो गई है। लॉकडाउन में मैदान पर नए तरीके से घास उगाई गई है। इंडोर क्रिकेट सुविधा लाभदायक दून में अभी तक सिर्फ एक ही इंडोर क्रिकेट ऐकेडमी मौजूद थी। लेकिन लॉकडाउन के बाद एक और ऐकेडमी में इंडोर क्रिकेट सुविधा तैयार हो गई हैं। 

एक अन्य ऐकेडमी तैयार हो रही है। सितंबर तक वह बनकर तैयार हो जाएगी। दून में क्रिकेट सत्र के दौरान बारिश भी आती रहती है। ऐसे में इंडोर क्रिकेट सुविधा खिलाड़ियों के अभ्यास में लाभदायक साबित होती है। 

यह भी पढ़ें: Unlock 02 में भी उत्तराखंड के खेल संघों की उम्मीदों को लगा झटका

दून के क्रिकेट मैदान 

- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम। 

- अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी। 

- कासिगा क्रिकेट ग्राउंड। 

- तनुष क्रिकेट ऐकेडमी। 

- जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी। 

- दून क्रिकेट ऐकेडमी। 

- निंबस क्रिकेट ऐकेडमी

यह भी पढ़ें: जूनियर टीम की मुख्य कोच अनघा देशपांडे उत्तराखंड में मजबूत करेंगी महिला क्रिकेट टीम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।