Move to Jagran APP

कोरोनाकाल में दून के प्रतिष्ठित स्कूलों के पूर्व छात्रों ने पेश की मिसाल, इस तरह कर रहे जरूरतमंदों की मदद

शिक्षा का हब कहे जाने वाले दून के प्रतिष्ठित स्कूलों के पूर्व छात्र कोरोनाकाल में मिसाल पेश कर रहे हैं। कोरोनाकाल में आम लोग बुरी तरह प्रभावित हैं लेकिन मदद करने वाले भी कम नहीं। जरूरतमंदों की मदद को लगातार हाथ बढ़ रहे हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 13 Jun 2021 10:11 PM (IST)
Hero Image
कोरोनाकाल में दून के प्रतिष्ठित स्कूलों के पूर्व छात्रों ने पेश की मिसाल।
जागरण संवाददाता, देहरादून। शिक्षा का हब कहे जाने वाले दून के प्रतिष्ठित स्कूलों के पूर्व छात्र कोरोनाकाल में मिसाल पेश कर रहे हैं। कोरोनाकाल में आम लोग बुरी तरह प्रभावित हैं, लेकिन मदद करने वाले भी कम नहीं। जरूरतमंदों की मदद को लगातार हाथ बढ़ रहे हैं। हर कोई अपनी हैसियत के हिसाब से संक्रमितों की मदद के लिए आगे आ रहा है। सेंट जोसेफ एलुमनाई एसोसिएशन, कैंब्रियन हॉल एलुमनाई एसोसिएशन, द दून स्कूल बॉयज समेत अन्य स्कूलों के पूर्व छात्र भी इस मुश्किल समय में बढ़चढ़ कर लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं।

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय गोयल ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्हाट्सएप ग्रुप 'एसजेए एए कोविड हेल्पलाइन' शुरू कर इसकी शुरुआत की। एसोसिएशन कोरोनाकाल में जरूरतमंदों को राशन, सैनिटाइजर, मास्क समेत अन्य जरूरत की चीजें वितरित कर रहे हैं। साथ ही ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर और ऑक्सीजन कोंसेन्ट्रेटर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। एसोसिएशन अब तक 250 से ज्यादा लोग को अस्पताल में भर्ती करवाने में मदद कर चुकी है। इसके अलावा 70 से ज्यादा लोग को प्लाज्मा उपलब्ध करवाया गया।

एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण चंढोक ने बताया कि दून अस्पताल में फ्रंट लाइन वारियर्स और तीमारदारों को भी राशन किट और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। साथ ही पहाड़ के जिलों में भी अलग-अलग मदद उपलब्ध करवाई गई। बताया कि सेंट जोसेफ के ही पूर्व छात्र जो मौजूदा समय में डॉक्टर हैं, उनकी मदद से टेलीफोन पर भी सहायता दी गई। इसमें गुरुद्वारा गोविंद नगर, रेस कोर्स की मदद भी ली। एसोसिएशन के सदस्य प्रवीण चंढोक, जयदीप दत्ता, दीपक बोहरा, संदीप पाल, प्रवीन आनंद, डॉ. क्रांति नंदा, ओमकारनाथ समेत अन्य मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

कैंब्रियम हाल एलुमनाई एसोसिएशन ने लगाई निश्शुल्क वैक्सीन

कैंब्रियन हॉल एलुमनाई एसोसिएशन ने अपने प्रोजेक्ट सहयोग के तहत कैंब्रियन हॉल स्कूल परिसर में निश्शुल्क वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया, जिसमें कैंब्रियन हॉल परिवार से जुड़े 200 से अधिक व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत कोचर ने बताया कि एसोसिएशन ने 900 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन खरीदी है, जिसे कैंब्रियन हॉल के सदस्य, स्टाफ व उनके परिवार के सदस्यों को निश्शुल्क लगाया गया। बताया कि कैंब्रियन हॉल एलुमनाई एसोसिएशन अप्रैल की शुरुआत से ही अपने प्रोजेक्ट सहयोग के तहत जरूरतमंदों को निश्शुल्क भोजन व राशन किट उपलब्ध करवा रहे हैं। बताया कि एसोसिएशन ने उत्तराखंड के एक हजार से अधिक परिवारों को राशन किट निश्शुल्क उपलब्ध करवाई है।

यह भी पढ़ें- बच्चों को संक्रमण से बचाएगा संतुलित आहार, टास्क फोर्स ने डाइट को लेकर भी दिए हैं सुझाव

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।