ऋषिकेश-हरिद्वार से भी दिल्ली बस सेवा शुरू, चंडीगढ़ के लिए बढ़ाए गए बसों के फेर
दून से दिल्ली के लिए वाया यमुनानगर-करनाल बस सेवा शुरू करने के अगले दिन रोडवेज प्रबंधन ने ऋषिकेश व हरिद्वार से भी दिल्ली के लिए बस संचालन शुरू कर दिया। दोनों डिपो की बसें पहले दून आ रहीं और उसके बाद दिल्ली जा रहीं।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 11:15 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। दून से दिल्ली के लिए वाया यमुनानगर-करनाल बस सेवा शुरू करने के अगले दिन रोडवेज प्रबंधन ने ऋषिकेश व हरिद्वार से भी दिल्ली के लिए बस संचालन शुरू कर दिया। दोनों डिपो की बसें पहले दून आ रहीं और उसके बाद दिल्ली जा रहीं। शनिवार को ऋषिकेश से पांच, जबकि हरिद्वार से दस बसें दिल्ली भेजी गईं। दून से भी दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए बस संचालन सुचारू हो गया है और अच्छी संख्या में यात्री मिल रहे हैं। चंडीगढ़ के लिए भी बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं।
कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण कम होने के ढाई महीने बाद हरिद्वार व ऋषिकेश से शनिवार को दिल्ली मार्ग पर रोडवेज बस का संचालन शुरू हुआ। दरअसल, कोरोना संक्रमण से पहले ऋषिकेश व हरिद्वार डिपो की रोडवेज बसें वाया रुड़की-मुजफ्फरनगर होकर दिल्ली जाती थीं, लेकिन उत्तर प्रदेश ने अप्रैल से अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक लगाई हुई। इसी वजह से रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली के लिए वैकल्पिक मार्ग वाया पांवटा साहिब-यमुनानगर-करनाल होकर बसों का संचालन शुरू किया है। देहरादून से दिल्ली के लिए शुक्रवार को बस संचालन शुरू कर दिया गया था, जबकि हरिद्वार एवं ऋषिकेश से शनिवार को हुआ। शाम तक हरिद्वार से दिल्ली के लिए सात बसें जबकि ऋषिकेश से तीन बसें भेजी गईं, जबकि रात को दोनों जगह से दो-दो बसें और भेजी गईं।
वहीं, दून से दिल्ली के लिए पहली बस सुबह छह बजे रवाना हुई, जिसमें पर्याप्त यात्री रहे। फिर हर घंटे दिल्ली के लिए बस भेजी गई। फरीदाबाद और गुरूग्राम के लिए रात्रि सेवा के साथ सुबह साढ़े नौ बजे और दस बजे भी सेवा शुरू हो गई है। चंडीगढ़ के लिए शनिवार को पंद्रह बसें रवाना हुईं। दून से उत्तर प्रदेश की सीमा तक चिडिय़ापुर और नारसन के लिए भी बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। हरिद्वार-शिमला बस सेवा भी पैक चल रही। मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों को बढ़ाया जा रहा। दिल्ली से भी दून, हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए बसों का संचालन सुचारू होने लगा है।
अब वाल्वो व एसी बस की तैयारी दिल्ली और चंडीगढ़ मार्ग पर यात्रियों की बेहतर प्रतिक्रिया को देखते हुए रोडवेज अब साधारण बसों के साथ ही वाल्वो और एसी बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, इन दिनों गर्मी काफी पड़ रही और यात्री वाल्वो व एसी बस की मांग कर रहे हैं। दिल्ली मार्ग पर वाल्वो एवं एसी बस की भारी मांग रहती है और गर्मियों में इनकी टिकट बुकिंग फुल रहती है। रोडवेज अधिकारियों ने अगले दो-तीन दिन में एसी व वाल्वो बसों की टिकट बुकिंग खोलने के निर्देश दिए हैं। बुकिंग फुल होते ही बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली के साथ ही गुरुग्राम और चंडीगढ़ के लिए भी वाल्वो बस चलाई जाएगी। अगर जयपुर या अलवर के लिए यात्री मिलते हैं तो रोडवेज प्रबंधन ने करनाल-दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग से बस भेजने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के लिए वाया करनाल बस सेवा शुरू, यूपी की हठधर्मिता को छोड़ उत्तराखंड ने वाया हरियाणा चलाईं बसें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।