Move to Jagran APP

उत्तराखंड के आवास मंत्री ने लिया Delhi Coaching Accident का संज्ञान, राज्‍य के कोचिंग सेंटरों के लिए आदेश जारी

Delhi Coaching Accident आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान लेकर उत्तराखंड में कोचिंग सेंटर के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्‍होंने अपर सचिव आवास अतर सिंह और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए। दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना के बाद तीन छात्रों की मृत्यु हो गई।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 31 Jul 2024 02:13 PM (IST)
Hero Image
Delhi Coaching Accident: आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोचिंग सेंटर के लिए निर्देश जारी किए
जागरण संवाददाता, देहरादून। Delhi Coaching Accident: प्रदेश के आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान लेकर उत्तराखंड में कोचिंग सेंटर के लिए निर्देश जारी किए हैं।

मंत्री अग्रवाल ने अपर सचिव आवास अतर सिंह और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से दूरभाष बात कर ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना के बाद तीन छात्र, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का निकलने में असफल रहे, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग हादसा: Drishti IAS की पहली प्रतिक्रिया, 10 प्वाइंट्स में रखी बात; छात्रों की नाराजगी को बताया सही

ऐसी घटना उत्तराखंड में न हो

अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घटना उत्तराखंड में न हो, इसके लिए कोचिंग सेंटर पर अभियान चलाएं। अग्रवाल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के कोचिंग सेंटर में मानक अनुसार कार्य नहीं होने पर तत्काल कार्रवाई करें।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बेसमेंट में सुरक्षा उपाय तथा आपदा के समय निकासी जैसे अन्य आवश्यक कार्य न होने पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मंत्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिन पर कार्रवाई की जा रही है, उन पर शीघ्र कार्रवाई की प्रक्रिया को अमल में लाएं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद इंदौर जिला प्रशासन सतर्क, इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी में सुरक्षा प्रबंधों की होगी जांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।