मारपीट के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मारपीट मामले में आरोपितों की मां पुलिस मुख्यालय पहुंची। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था को पत्र सौंपा है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 28 Aug 2020 09:25 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। युवती से छेड़छाड़ के आरोपित दो भाइयों को पकड़ने गए चीता पुलिसकर्मियों और आरोपितों के बीच मारपीट का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया था। गुरुवार को आरोपितों की मां पुलिस मुख्यालय पहुंची। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था को पत्र सौंपा है।
शिकायती पत्र में दीपनगर निवासी कलावती देवी ने बताया कि 25 अगस्त की रात साढ़े नौ बजे दो पुलिसकर्मी उनके घर आए। उनका बेटा अमित कमरे से बाहर आया तो पुलिसकर्मियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि जब वह बीच-बचाव करने के लिए आई पुलिसकर्मियों ने उसे थप्पड़ मारे और सिर पर हेलमेट से वार किया। कुछ देर बाद अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। गेट पर ताला लगा होने के कारण पुलिसकर्मी गेट फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए। कुछ समय बाद उनका दूसरा बेटा अजरुन भी घर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस दोनों को थाने ले गई। वहीं, डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि निष्पक्ष जांच कर करवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: दहेज उत्पीड़न में रेलवे कर्मचारी समेत पांच पर मुकदमा
दो पक्षों में मारपीट, चार के खिलाफ मुकदमामारपीट के आरोप में कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ क्रास मुकदमा दर्ज किया है। गौतम सिंह नेगी निवासी नई बस्ती निवासी सी ब्लॉक रेसकोर्स ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे वह अपने भाई लक्ष्मण सिंह नेगी के साथ घर के बाहर पड़ी बजरी उठा रहा था। पड़ोसी बलबीर सिंह व उनके बेटे संदीप ने लाठी-डंडों से उनको पीटा। दूसरी ओर बलबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने बजरी से भरे कट्टों को सड़क से हटाने को कहा तो लक्ष्मण व उसके भाई गौतम ने बेल्चे व डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने लक्ष्मण सिंह, गौतम सिंह, बलबीर सिंह व संदीप निवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।