जारी है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पूर्व CM हरीश रावत ने आंदोलनरत महिलाओं से की फोन पर बात
मानदेय बढाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने सहसपुर ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रतिनिधि यामीन अंसारी को अपनी मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि ने फोन के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से कार्यकर्त्ताओं की बात कराई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्त्ताओं को उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
संवाद सहयोगी, विकासनगर। सहसपुर के ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फोन पर बात की। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं की समस्याओं को सरकार के समाने उठाने व समाधान कराने का भरोसा दिया। इसके पहले कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि को अपनी मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
मानदेय बढाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने सहसपुर ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रतिनिधि यामीन अंसारी को अपनी मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि ने फोन के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से कार्यकर्त्ताओं की बात कराई। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्त्ताओं को उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देने के साथ ही प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से कार्यकर्त्ताओं की मांग पर सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही।
इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने परियोजना अधिकारी को भी अपना ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालो में संगठन की ब्लाक अध्यक्ष मंजू धीमान, रचना कुकरेती, सविता सजवाण, संगीता बुटोला, सीमा शाह शामिल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।