डेंगू के अटैक से सिस्टम धराशायी, आठ और मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि
एडीज मच्छर के अटैक के आगे सभी तैयारियां धराशायी हो रही हैं। देहरादून में शनिवार को आठ और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें सात पुरुष व एक महिला शामिल हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 01 Sep 2019 08:41 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। डेंगू का कहर थम नहीं रहा है। एडीज मच्छर के अटैक के आगे सभी तैयारियां धराशायी हो रही हैं। देहरादून में शनिवार को आठ और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें सात पुरुष व एक महिला शामिल हैं।
जनपद देहरादून में अब तक 642 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि अन्य जनपदों से भी अब तक डेंगू के 25 मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेशभर में डेंगू की बीमारी की गिरफ्त में आए मरीजों की संख्या 668 हो गई है। वहीं, अब तक छह मरीजों की मौत का कारण भी डेंगू बन चुका है। लगातार सामने आ रहे डेंगू के मामलों से सरकारी तंत्र भी हलकान है। बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए सिस्टम द्वारा पूर्व में जिस तरह की तैयारियों का दावा किया जा रहा था वह मच्छर की सक्रियता के आगे धड़ाम होती दिख रही हैं। पिछले दिनों की तरह शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को डेंगू की बीमारी की रोकथाम व बचाव के बारे में जानकारी दी।जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि डेंगू निरोधी अभियान में 21 टीमें मुस्तैद रही। टीम में शामिल चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों, तकनीशियन, आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलेटर व नगर निगम के अधिकारियों ने रायपुर, डीएल रोड, धर्मपुर, भगत सिंह कालोनी, वाणी विहार, लाडपुर, तपोवन, बलबीर रोड, मद्रासी कॉलोनी, चंदरनगर आदि क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान 4163 घरों का सर्वे किया गया। यहां 390 लोग सामान्य बुखार (वायरल) से पीड़ित मिले। जबकि 166 घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला है। नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने उन सात घरों में रहने वाले लोगों का चालान भी किया, जहां मच्छर का लार्वा अधिक मात्र में मिला है। घरों में पानी की टंकी, खाली बर्तन, कूलर, टायर आदि जगह जहां पर मच्छर का लार्वा मिला है उसको नष्ट कर दिया गया। साथ ही लोगों को खाली बर्तनों में पानी जमा नहीं होने देने व आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा गया है।
15 छात्रओं को डेंगू की सूचना पर फूले हाथ पांव
इस बात में कोई दो राय नहीं कि डेंगू का डंक लगातार गहराता जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी कुछ अफवाह वायरल हो रही हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की बिना वजह दौड़ भी हो रही है। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ।
दरअसल, सोशल मीडिया पर सूचना वायरल हुई कि प्रतिष्ठित वेल्हम गल्र्स स्कूल की 15 छात्रओं को डेंगू हो गया है। इस पर जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने आनन-फानन चिकित्सकों, लैब टेक्नीशियन व स्टाफ नर्स के साथ ही नगर निगम की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने स्कूल प्रबंधन से इस संदर्भ मे बात की। स्कूल प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि यहां पर किसी भी छात्र को डेंगू नहीं हुआ है। परिसर में लगातार सफाई व फॉगिंग कराई जाती है। कूलर व पानी की टंकियों को भी साफ रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नहीं थम रहा डेंगू, मच्छर के दम से स्वास्थ्य महकमा हुआ बेदम
इसके बाद टीम ने स्कूल परिसर व हॉस्टल में मच्छर के लार्वा की मौजूदगी की जांच की। लेकिन परिसर में लार्वा नहीं मिला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीम की रिपोर्ट मिल गई है। स्कूल में किसी भी छात्र को डेंगू होने की पुष्टि नहीं हुई है। कहा कि लोगों को इस तरह की सूचनाओं को सोशल मीडिया पर वायरल कर सनसनी फैलाने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें: दून में 11 और लोगों में डेगू की पुष्टि, 362 मिले वायरल की चपेट में Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।