उत्तराखंडः हर दिन सामने आ रहे हैं डेंगू के मरीज, 218 और लोगों को लगा डंक
डेंगू का डंक कमजोर होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन किसी न किसी क्षेत्र से डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में प्रदेश में 218 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
By Edited By: Updated: Thu, 26 Sep 2019 08:36 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में डेंगू का डंक कमजोर होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन किसी न किसी क्षेत्र से डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। पहाड़ व मैदान में स्थिति कमोबेश एक जैसी स्थिति बनी हुई है। ताजा मामले में प्रदेश में 218 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें भी सबसे ज्यादा 114 मरीज देहरादून से हैं।
नैनीताल में 56 व ऊधमसिंह नगर जनपद में 48 और लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। इस तरह राज्य में अब डेगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 4816 हो गई है। बात अगर जनपदवार करें तो इस बार देहरादून जिले पर डेंगू की सबसे बड़ी मार पड़ी है। बीती जुलाई से डेंगू की बीमारी फैलाने वाला एडीज मच्छर ने जो कहर बरपाना शुरू किया था, वह बरकरार है। इन दो-ढाई माह में देहरादून में 3037 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। यही नहीं छह मरीजों की मौत भी डेंगू से अब तक हो चुकी है। शुरुआत में मच्छर जहां सीमित एरिया में सक्रिय था। वहीं बाद में इसका प्रकोप हर क्षेत्र में बढ़ गया। स्थिति यह कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मच्छर की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। नैनीताल जिले में भी अब तक 1355 मरीजों में डेगू की पुष्टि हो चुकी है। इसी तरह ऊधमसिंहनगर में 187 व हरिद्वार में 186 लोग डेंगू की जद में आ चुके हैं।
टिहरी व पौड़ी में भी क्रमश: 16 व 12 मरीजों में डेगू की पुष्टि हो चुकी है। डेंगू के बढ़ते स्वास्थ्य महकमा हलकान है। बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए अब तक किए गए सभी इंतजाम नाकाफी ही साबित हुए हैं। हालांकि विभागीय अधिकारी निरंतर यह दावा कर रहे हैं कि डेंगू की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय टीमें घर-घर पहुंचकर लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक कर रही है।
वहीं नगर निगम द्वारा भी क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग की जा रही है। यह बात अलग है कि नगर निगम द्वारा मच्छर मारने के लिए मशीनों से जो धुंआ उड़ाया जा रहा है वह भी असरकारी नहीं हो पा रहा है। देहरादून जनपद में ही फॉगिंग के नाम पर अब तक 60-70 लाख रुपये का डीजल खत्म हो चुका है। पर एडीज मच्छर की सक्रियता कम हुई नहीं। इसका परिणाम यह कि सितंबर बीतने को है फिर भी डेंगू का प्रकोप कम नहीं हुआ है।
150 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच बुखार व डेंगू के मरीजों की जांच व उपचार के लिए बुधवार को डाकरा में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं डेगू संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। शिविर में बुखार पीड़ितों को दवा भी वितरित की गई। यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गहराता जा रहा डेंगू का डंक, 269 और लोगों में हुई पुष्टि
चिकित्सकों ने लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी भी दी। वहीं छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन ने भी स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, भाजपा नेता देवेंद्र पाल सिंह, सभासद मेघा भट्ट, प्रभा शाह, राज भट्ट, रेखा थापा, जितेंद्र, जयराम गुप्ता, शंकर आदि भी उपस्थित रहे।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मौसम में ठंडक से भी कमजोर नहीं हुआ डेंगू मच्छर, लगातार बढ़ रहे मरीज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।