Move to Jagran APP

Uttarakhand News: चारधाम यात्रा रूट होने के बावजूद उत्तराखंड के इस जिले में नहीं है एक भी Health ATM, इस तरह हुआ खुलासा

Health ATM चारधाम यात्रा में देश ही नहीं दुनिया से तीर्थयात्री आते हैं। जिनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए यात्रा मार्गों पर उत्तराखंड सरकार हेल्थ एटीएम स्थापित कर रही है लेकिन इस जगह अभी तक एक भी हेल्थ एटीएम नहीं लगाया गया है। हेल्थ एटीएम मशीन बेसिक और स्क्रीनिंग टेस्ट करती है। हेल्थ एटीएम से कुल 72 टेस्ट किए जाते हैं।

By rajesh panwar Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 04 Mar 2024 07:58 PM (IST)
Hero Image
चारधाम यात्रा रूट होने के बावजूद उत्तराखंड के इस जिले में नहीं है एक भी Health ATM
जागरण संवाददाता, विकासनगर। Health ATM: चारधाम यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सरकार का फोकस है, लेकिन अभी तक चारधाम यात्रा रूट होने के बाद भी पछवादून में किसी भी सरकारी अस्पताल या क्षेत्र में एक भी हेल्थ एटीएम स्थापित नहीं किया गया है। इसका खुलासा सूचना के अधिकार अधिनियम में सूचना मांगने पर हुआ। दरअसल देहरादून पांवटा व दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्गों से पछवादून होकर तीर्थयात्री यमुनोत्री जाते हैं।

चारधाम यात्रा में देश ही नहीं दुनिया से तीर्थयात्री आते हैं। जिनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए यात्रा मार्गों पर उत्तराखंड सरकार हेल्थ एटीएम स्थापित कर रही है लेकिन पछवादून में अभी तक एक भी हेल्थ एटीएम नहीं लगाया गया है। हेल्थ एटीएम मशीन बेसिक और स्क्रीनिंग टेस्ट करती है।

हेल्थ एटीएम से हीमोग्लोबिन, टीएलसी एंड डीएलसी, ब्लड शुगर, एचबीएसी, ब्लड ग्रुप, लिपिड प्रोफाइल, ट्राईगिलसाइड, लाइकोप्रोटिन, प्रेगनेंसी टेस्ट, ब्लड प्रेशर, यूरिक ऐसिड, कॉलेस्ट्रॉल और किडनी टेस्ट आदि कुल 72 टेस्ट किए जा सकते हैं।

इन हेल्थ एटीएम निशुल्क रहती है जांच सुविधा

इन हेल्थ एटीएम पर यह जांच सुविधा निश्शुल्क रहती है, सरकार ने कई जगह हेल्थ एटीएम लगाए हैं, लेकिन पछवादून इससे अछूता है, जबकि पछवादून से यात्रा सीजन में काफी संख्या में तीर्थयात्री यमुनोत्री व धार्मिक स्थानों पर जाते हैं।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता केके गौतम ने चारधाम यात्रा रूट पर पछवादून में हेल्थ एटीएम जल्द स्थापित करने की मांग की है। उधर, उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय सिंह के अनुसार अभी तक यहां पर हेल्थ एटीएम स्थापित नहीं किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-

Chamoli News: बर्फबारी के बाद नेशनल गेम्स के लिए तैयार है औली, शासन से हरी झंडी का इंतजार; पर्यटन सचिव को भेजा गया पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।