लोकसभा चुनाव 2019: राज्य लक्ष्मी शाह और प्रीतम के खर्चों में भारी अंतर
टिहरी सीट पर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव खर्चों में भारी अंतर पाया गया है। जिसको लेकर निर्वाचन आयोजन नेे नोटिस जारी किया है।
By Edited By: Updated: Wed, 10 Apr 2019 01:32 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। टिहरी सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव खर्चों में भारी अंतर पाया गया है। निर्वाचन की टीम ने खर्च का जो आकलन किया है, उसमें और प्रत्याशियों की व्यय पंजिका में दर्ज खर्च में ढाई गुना से अधिक का अंतर पाया गया है। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने नोटिस जारी कर तीन दिन में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
निर्वाचन व्यय पंजिका की तीसरी जांच में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपना खर्च 16.92 लाख रुपये बताया है, जबकि निर्वाचन टीम ने खर्च का आकलन 46.26 लाख रुपये किया है। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह की व्यय पंजिका में उन्होंने अपना खर्च 9.97 लाख रुपये बताया है। वहीं, निर्वाचन टीम ने आकलन के बाद उनका खर्च 25.85 लाख रुपये आंका है।
निर्दलीय प्रत्याशी दौलत कुंवर व बसपा प्रत्याशी सत्यपाल के खर्चों में भी काफी अंतर देखने को मिला है। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि संबंधित प्रत्याशी खर्च का स्पष्ट ब्योरा व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करने में विफल रहे हैं। लिहाजा, वह तीन दिन के भीतर स्पष्ट करें कि क्यों न उन पर बिना किसी पूर्वाग्रह के कार्रवाई आरंभ कर दी जाए।
इस तरह पाया गया खर्च का अंतर
प्रत्याशी, टीम का आकलन, स्व-आकलन
माला राज्य लक्ष्मी, 46,26,461 16,92,674
प्रीतम सिंह, 25,85,679 9,97,143
दौलत कुंवर, 4,92,808 2,90,508
गोपालमणि ने सीमा से अधिक कैश में लेन-देन किया
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि, सीपीआइएम प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित, उक्रांद प्रत्याशी जयप्रकाश उपाध्याय व निर्दलीय प्रत्याशी को भी नोटिस जारी किया है। इसमें प्रमुख रूप से गोपालमणि की व्यय पंजिका की जांच में पाया गया कि उन्होंने सीमा से अधिक कैश में लेन-देन किया है। वहीं, अन्य प्रत्याशियों की पंजिका में विभिन्न तरह की खामियां पाई गई हैं।
छह को पंजिका प्रस्तुत न करने पर नोटिस निर्वाचन आयोग ने टिहरी सीट पर छह प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय की तीसरी जांच में पंजिका प्रस्तुत न करने का नोटिस जारी किया है। इनमें उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी प्रत्याशी संजय कुंडलिया, यूकेडी-डी प्रत्याशी अनु पंत, निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्म देव झा, सरदान खान (पप्पू), संजय गोयल और बृज भूषण करनवाल शामिल हैं। वहीं, सर्व विकास पार्टी गौतम सिंह बिष्ट पर पिछली जांच में भी शामिल न होने पर पहले ही कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।