Move to Jagran APP

धनतेरस पर यातायात का जायजा लेने के लिए पैदल ही निकले डीआइजी, जानिए क्‍या दिए निर्देश

धनतेरस पर यातायात का जायजा लेने के लिए डीआइजी अरुण मोहन जोशी पैदल ही पलटन बाजार में निकले। उन्होंने अपनी कार घंटाघर में पार्क की और पैदल ही बाजार में निकले। इस दौरान उन्होंने बाजार में सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को हटाने के निर्देश दिए।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 10:55 PM (IST)
Hero Image
डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने अपनी कार घंटाघर में पार्क की और पैदल ही बाजार में निकले।
देहरादून, जेएनएन। धनतेरस पर यातायात का जायजा लेने के लिए डीआइजी अरुण मोहन जोशी पैदल ही पलटन बाजार में निकले। उन्होंने अपनी कार घंटाघर में पार्क की और पैदल ही बाजार में निकले। इस दौरान उन्होंने बाजार में सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को हटाने के निर्देश दिए। डीआइजी ने कहा कि यदि यातायात का ज्यादा दबाव बढ़ता है तो पलटन बाजार में दोपहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा है बाजार में आने वाले सभी ने मास्क पहना था। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण शारीरिक दूरी का पालन नही हो पा रहा है।

पुलिस उपाधीक्षक ने जांची शहर की सुरक्षा व्यवस्था

ऋषिकेश में  त्योहार के वक्त आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया है। पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढोंढियाल ने शहर की सीमा पर तैनात पुलिस टीम का औचक निरीक्षण कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए।

कोतवाली पुलिस ने त्योहार के वक्त सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए नगर के सभी प्रवेश द्वार पर टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच शुरू की है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि जनपद टिहरी के मुनिकीरेती से सटे चंद्रभागा पुल, नटराज चौक, बैराज तिराहा, आइडीपीएल और श्यामपुर पुलिस चौकी के समीप पुलिस टीम गठित की गई है। टीम वाहनों की जांच के साथ संदिग्धों पर नजर रख रही है।

पुलिस ने ट्रैफिक प्लान किया जारी

त्योहार सीजन कल गुरुवार से शुरू हो गया  है। आमजन को दिक्‍कत न हो इसी को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। त्‍योहार के दौरान देहरादून शहर में संभावित यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश चंद्र ने क्षेत्राधिकारी यातायात, समस्त निरीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक सीपीयू, निरीक्षक सीपीयू एवं यातायात में नियुक्त उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल की बैठक ली। 

 यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में प्रशासन की ढील के चलते फुटकर मंडी से गायब हुई रेट लिस्ट

बैठक में यातायात प्लान पर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद शहर के महत्वपूर्ण मार्गों पर अतिरिक्त पार्किंग स्थलों को खोले जाने के लिए निरीक्षक यातायात/ प्रभारी निरीक्षक सीपीयू देहरादून को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार वर्तमान समय में मार्ग की स्थिति को ठीक करने के लिए संबंधित विभागों को कहा जा चुका है, लेकिन विभिन्न चौराहों और मार्गों पर यातायात का सुगम संचालन बना रहे इसके लिए यातायात पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। यह प्‍लान धनतेरस से दिपावली तक लागू रहेगा। इस दोरान उमेश पाल सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी यातायात, राजीव रावत, राजपाल सिंह रावत, निरीक्षक यातायात, प्रदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक सीपीयू, जयकृत बुटोला, निरीक्षक सीपीयू, एवं अन्य यातायात कर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: प्रदेशभर में 18 बैकअप एंबुलेंस, मोबाइल टीम का गठन; पढ़ि‍ए पूरी खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।