Move to Jagran APP

दून के दिनेश का इंडिया मास्टर्स बास्केटबाल टीम में चयन

उत्तराखंड के बास्केटबाल खिलाड़ी दिनेश कुमार एशिया पैसेफिक मास्टर्स गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 05 Sep 2018 12:21 PM (IST)
दून के दिनेश का इंडिया मास्टर्स बास्केटबाल टीम में चयन
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के बास्केटबाल खिलाड़ी दिनेश कुमार एशिया पैसेफिक मास्टर्स गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ने दिनेश का चयन इंडिया मास्टर्स बास्केटबाल टीम में किया है। वह उत्तराखंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका चयन टीम में हुआ है। 

मलेशिया के पेनाग में सात से 15 सितंबर तक एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स का आयोजन होना है। इसमें भारतीय मास्टर्स बास्केटबॉल टीम 35 प्लस आयु वर्ग में प्रतिभाग करेगी। 

दून निवासी दिनेश कुमार ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल में कई पदक जीते हैं। ओएनजीसी में कार्यरत दिनेश कुमार जूनियर इंडिया और ओएनजीसी की टीम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 

2017 में सीनियर नेशनल बास्केटबॉल में बतौर कोच दिनेश कुमार के निर्देश में उत्तराखंड की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा 2015 में केरल में हुए नेशनल गेम्स स्वर्ण पदक, 2011 में दिल्ली में हुई तीन गुणा तीन नेशनल चैंपियनिशप में कास्य पदक और 2014 में भिलवाड़ा में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रदेश टीम के कोच रह चुके हैं। 

इसके अलावा 2015 में पुणे व 2016 में गोवा में हुए फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले ओएनजीसी की टीम के भी वह कोच रहे। वहीं, चीन में 2016 में हुई फीबा एशिया चैंपियंस कप में प्रतिभाग करने वाली ओएनजीसी टीम के भी कोच रहे हैं। 

दिनेश कुमार पिछले तीन साल से ओएनजीसी व उत्तराखंड की टीम के साथ बतौर कोच जुड़े हैं। दिनेश ने बताया कि नेशनल मास्टर्स गेम्स में प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन भारतीय टीम में हुआ है। एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में भाग लेने के लिए वह मलेशिया के लिए रवाना हो गए हैं।

युगल और द्रोण प्री-क्वार्टर फाइनल में

शांति टेनिस ऐकेडमी प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट में उत्तराखंड के द्रोण वालिया व दिल्ली के युगल बंसल ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

शांति टेनिस ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में मुख्य दौर के मुकाबले हुए। दूसरे दौर के बाद उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने दिल्ली के शुभम मल्होत्रा को कड़े संघर्ष में 8-6 और दिल्ली के युगल बंसल ने हरियाणा के कपिल घूरिया को 8-2 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

पहले दौर के मुकाबलों में दिल्ली के अभिषेक गौर ने महाराष्ट्र के गुंजन जाधव को 8-5 से हराया। वहीं, महाराष्ट्र के करण श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के हेमंत कुमार को 8-2 से शिकस्त दी। 

दिल्ली के रिधम मल्होत्रा ने उत्तर प्रदेश के गौतम आनंद को 8-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के अघर््य दास ने राजस्थान के ए. खान को 8-0, नागालैंड के विलासिर खाते ने चंडीगढ़ के पर्व देव गर्ग को 8-2, दिल्ली के राहुल सिंह ने हरियाणा के योगेश फोगाट को 8-6, उत्तर प्रदेश के आशुतोष तिवारी ने हरियाणा के युगांक भारद्वाज को 8-4, हरियाणा के हिमांशु ने दिल्ली के आयुष को 8-4, युवराज सिंह ने सावन मलिक को 8-4 और यशदीप गहलोत ने अथर्व शर्मा को 8-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में क्रिकेट टीम के चयन में कंसेसस कमेटी के नियम ताक पर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के टेनिस खिलाड़ी अविनाश अमेरिका में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

यह भी पढ़ें: पांच सितंबर से अंडर-19 टीम के लिए होगा पंजीकरण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।