Move to Jagran APP

छात्रसंघ चुनाव: डीबीएस में एनएसयूआइ और अभाविप में सीधी टक्कर, जानिए कौन हैं दावेदार

देहरादून में डीबीएस पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआइ और अभाविप में सीधी टक्कर होगी।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 05 Sep 2019 09:05 AM (IST)
Hero Image
छात्रसंघ चुनाव: डीबीएस में एनएसयूआइ और अभाविप में सीधी टक्कर, जानिए कौन हैं दावेदार
देहरादून, जेएनएन। डीबीएस पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआइ और अभाविप में सीधी टक्कर होगी। जबकि सचिव पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आर्यन छात्र संगठन चुनौती देगा। बुधवार को कॉलेज में छह पदों के लिए 52 छात्र-छात्राओं ने नामांकन दाखिल किए। 

शाम को जांच के बाद एनएसयूआइ से विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उम्मीदवार संजय उनियाल का आवेदन जांच के बाद निरस्त कर दिया गया। कॉलेज के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. दिलीप शर्मा ने बताया सबसे अधिक 15 छात्र-छात्राओं ने विवि प्रतिनिधि के लिए नामांकन भरा, जिसमें से एक नामांकन त्रुटि के चलते निरस्त किया गया। उन्होंने बताया गुरुवार को परिचय पत्र प्रदान करने की अंतिम तिथि रखी गई है। 

यह हैं उम्मीदवार 

अध्यक्ष: मनीषा नेगी (एनएसयूआइ), मोहन प्रसाद (अभाविप)

सचिव: आशुतोष (अभाविप), केशव प्रसाद (आर्यन) 

उपाध्यक्ष: अभिषेक रावत, अक्षय कनोजिया, अमित मुनियाल, आयुष चमोली, धनंजय असवाल, दिव्य पाठक, करण रावत, काजल पांडे, कुमारी किरन, मानसी ममगाईं, रोहित रावत, शीतल नेगी।  

सहसचिव: अक्षय कुमार, अदित्य कुमार, अमित राणा, अंजलि रावत, बलवंत सिंह, कमल सिंह, प्रद्युमन गुसाईं, प्रिया, विकास राणा

कोषाध्यक्ष: अभिषेक तोमर, अक्षय गुप्ता, आकाश सिंह, अंकित चौहान, अमित, अर्चित गोस्वामी, भरत राम, ईशा राणा, हिमांशु अंथवाल, ऋषभ कुमार, सचिव डीमरी, सुमन पासवान, सुरभि मैंदोला

विवि प्रतिनिधि: अखिलेश, अर्जुन कुमार, हर्षलदीप सिंह नरेंद्र, मनोज सिंह, मुकेश बसरा, प्रांजल रतूड़ी, राहुल डबराल, सैफाली सिंह, सौरभ रावत, शेखर भारती, स्नेहा सजवाण, सुजाता कुमारी और सुंदरम गौरव 

एमकेपी में छह छात्राओं ने भरे नामांकन

एमकेपी पीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में नामांकन के पहले दिन सभी छह पदों पर एक-एक छात्रा ने आवेदन किया। जो छात्राएं नामांकन कराने से वंचित रह गई हैं, उन्हें गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक नामांकन का मौका मिलेगा। कॉलेज की मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. ऋचा कांबोज ने बताया कि जिन छह पदों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें छह छात्राओं ने नामांकन किया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को ही दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नाम वापसी होगी। छह सितंबर को दोपहर बाद तीन बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। 

इन छात्राओं ने कराया नामांकन 

अध्यक्ष: नीतू सिंह बिष्ट बीकॉम तृतीय सेमेस्टर 

उपाध्यक्ष: शाहरीन अहमद, बीए तृतीय सेमेस्टर 

सचिव: स्वाति जुयाल, बीकॉम पंचम सेमेस्टर

सह सचिव: आशिता शर्मा बीए प्रथम सेमेस्टर 

कोषाध्यक्ष: रोहिणी राणा, बीए पंचम सेमेस्टर

विवि प्रतिनिधि: अदिति रतूड़ी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर

एसजीआरआर में पांच पदों पर सीधा मुकाबला

श्री गुरुराम राय पीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में विवि प्रतिनिधि के पद को छोड़कर अन्य पांचों पदों पर सीधा मुकाबला होगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष पद पर दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर चार छात्रों ने नामांकन पत्र भरे। कॉलेज के मुख्य चुनाव अधिकारी मेजर प्रदीप सिंह ने बताया कि सुबह 10.30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक नामांकन प्रकिया चली, इस दौरान छह पदों पर 14 नामांकन पत्र दाखिले किए गए। जिनमें कोषाध्यक्ष पद पर दो छात्राओं में सीधा मुकाबला होगा। कॉलेज में मुख्य मुकाबला एबीवीपी से अलग हुए सक्षम ग्रुप और एबीवीपी के बीच होगा। एनएसयूआइ ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने के बजाए सक्षम ग्रुप को अपना समर्थन दिया है।

यह हैं उम्मीदवार 

अध्यक्ष: रिषभ  रावत (एबीवीपी) व शुभम बंसल (सक्षम ग्रुप)  

उपाध्यक्ष: आदित्य टमटा (एबीवीपी) व ओशिन कुनाल (सक्षम)

सचिव: सौरभ कुमार (आर्यन), विश्वनाथ रमन बुड़ाकोटी (सक्षम) 

सहसचिव: साकेत कुमार (आर्यन, मोहम्मद अजहर (एनएसयूआइ) 

कोषाध्यक्ष: एकता भट्ट (एबीवीपी), मेधा भट्ट (सक्षम) 

विवि प्रतिनिधि: आकिब रियाज, सूरज जोशी, कर्ण सिंह (सभी एबीवीपी), सूरज सिंह नेगी (एनएसयूआइ)

रायपुर कॉलेज में चुनाव को लेकर उत्साह

रायपुर डिग्री कॉलेज में पहली बार हो रहे छात्र संघ चुनावों को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार को नामांकन पत्रों की बिक्री सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक हुई। इस बीच आठ छात्र-छात्राओं ने फार्म खरीदे। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तान्या कौशिक, विशाल जवाड़ी व विशाल पाल ने फार्म खरीदे। जबकि उपाध्यक्ष के लिए अंकित कैंतुरा, सचिव के लिए एकता नेगी, सहसचिव शीतल, कोषाध्यक्ष पद के लिए रजनी कुमारी जबकि विवि प्रतिनिधि के लिए बीकॉम तृतीय वर्ष के लिए कुमारी श्वेता कंडारी ने आवेदन पत्र खरीदे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। जबकि शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक नाम वापस लिए जाए सकेंगे।

यह भी पढ़ें: यहां छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर टावर पर चढ़े एनएसयूआइ से जुड़े तीन छात्र, जानिए

डीएवी में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला 

डीएवी पीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में चार प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। जिनमें अध्यक्ष के लिए विजय सिंह, उपाध्यक्ष पद पर तमन्ना ने नाम वापस लिया है विवि प्रतिनिधि के लिए सोनाली व आयुषी सकलानी ने अपना नाम वापस लिया है। अब अध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ, अभाविप और अभाविप से बागी हुए निर्दलीय निखिल शर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. गोपाल क्षेत्री ने बताया अब मैदान में 29 प्रत्याशी रह गए हैं। मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, उनमें सभी छात्र संगठनों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव का महासंग्राम, डीएवी के 'रण' में उतरे 33 सूरमा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।