देहरादून में दिव्यांग और बुजुर्गों को घर में लगेगा टीका, सीएमओ ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को दी जिम्मेदारी
उत्तराखंड में वैक्सीन की अब नियमित आपूर्ति हो रही है। बुधवार को भी राज्य को कोविशील्ड की 61 हजार खुराक मिली हैं। पिछले तीन दिन में केंद्र से कोविशील्ड की 2.37 लाख खुराक मिल चुकी हैं। जिसके बाद टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 15 Jul 2021 10:20 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में वैक्सीन की अब नियमित आपूर्ति हो रही है। बुधवार को भी राज्य को कोविशील्ड की 61 हजार खुराक मिली हैं। पिछले तीन दिन में केंद्र से कोविशील्ड की 2.37 लाख खुराक मिल चुकी हैं। जिसके बाद टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है। प्रदेशभर में 378 केंद्रों पर 61 हजार 701 व्यक्तियों की टीकाकरण किया गया। जबकि, एक दिन पहले यह संख्या 29 हजार 486 थी। यानी मंगलवार की तुलना में दोगुना से अधिक टीकाकरण हुआ है।
प्रदेश में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण अभियान पटरी से उतर गया था। देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दिखा। जहां ज्यादातर टीकाकरण केंद्र वैक्सीन की कमी के कारण बंद करने पड़े थे। लोग हर दिन टीकाकरण की आस में पहुंचते और मायूस होकर वापस लौटते थे। मगर, अब टीकाकरण अभियान ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। वैक्सीन की उपलब्धता के साथ ही अब केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि वैक्सीन की फिलहाल कमी नहीं है। इतना जरूर है कि 45 साल से अधिक के व्यक्तियों में दूसरी खुराक को वरियता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 39 लाख 66 हजार 316 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लगी है। जबकि 10 लाख 52 हजार 334 को दोनों खुराक लग गई है। 18-44 आयु वर्ग में 16 लाख 66 हजार 106 व्यक्तियों को पहली और 41 हजार 276 व्यक्तियों को दोनों खुराक लग गई है।
कोविशील्ड की 61 हजार खुराक मिलीजिले में दिव्यांग और वृद्धजनों का टीकाकरण अब उनके घर जाकर किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 9411143986 जारी किया है। इस नंबर की निगरानी स्वयं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुधीर पांडेय करेंगे, ताकि कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित न रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने आमजन से अपील की है कि यदि आपके पड़ोस में दिव्यांग और वृद्धजन हों तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संबंधित लाभार्थी का नाम, पता, मोबाइल नंबर व आधार नंबर, एसएमएस या वाट्सएप के माध्यम से भेजें। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ऐसे लाभार्थियों को घर जाकर टीका लगाएगी। जिससे जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
आज 15 हजार से ज्यादा को लगेगा टीकादेहरादून जनपद में आज 15210 व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। जिसमें से 900 लाभार्थियों को पहली और 14310 को दूसरी खुराक दी जाएगी। टीकाकरण के लिए जनपद में 113 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 10 केंद्रों पर पहली और 103 केंद्रों पर दूसरी खुराक लगाई जाएगी। 12 केंद्र 18-44 वर्ष आयु के लाभार्थियों के लिए जबकि 101 केंद्र 45 साल से अधिक के व्यक्तियों के लिए बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड को मिली Covishield की एक लाख और खुराक, अब अगले कुछ दिन बिना रुके चलेगा अभियान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।