विधायक के थप्पड़ की होती रही चर्चाएं, पढ़िए पूरी खबर
भाजपा के रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ पर भाजपा के ही एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 05 May 2019 10:42 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। भाजपा के रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ पर भाजपा के ही एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण चक तुनवाला के पास सिद्ध विहार में भूमि विवाद से जुड़ा है, जिसको लेकर विधायक मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान कहासुनी के बीच यह घटना हो गई। हालांकि, विधायक ने इस तरह के किसी भी आरोप को खारिज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिद्ध विहार स्थित नवनिर्मित पुल के पास की भूमि पर भाजपा कार्यकर्ता दीपक नेगी जेसीबी से भरान आदि का कार्य करा रहे थे। उसी दौरान क्षेत्र की पार्षद पूजा नेगी यह कहते हुए इसका विरोध करने लगीं कि भूमि ग्राम समाज की है, जबकि भाजपा कार्यकर्ता ने इसे अपनी भूमि बताते हुए काम जारी रखा। पास के ही एक इलाके का निरीक्षण कर रहे रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ को पार्षद ने इस बात की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच गए।भाजपा कार्यकर्ता दीपक नेगी के मुताबिक, विधायक ने उन्हें काम रोकने को कहा, जिस पर उन्होंने बताया कि पुल का एक हिस्सा उनकी भूमि पर बना है और शेष भूमि को वह दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं। उन्हें अगर किसी बात को लेकर संदेह है तो वह राजस्व टीम से जमीन की जांच करा सकते हैं। दीपक नेगी का आरोप है कि इसी दौरान विधायक तैश में आ गए और उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसके साथ ही दीपक नेगी बताते हैं कि बाद में विधायक का उन्हें फोन आया और उन्होंने घटना पर खेद भी व्यक्त किया। विधायक के माध्यम से कई और लोगों के भी उन्हें फोन आए और घटना पर खेद व्यक्त करते हुए मामले को आगे न बढ़ाने का आग्रह भी किया गया।
दूसरी तरफ, इस मामले में जब विधायक का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनकी तरफ से निजी सचिव समक्ष ममगाईं ने बताया कि विधायक अभी अस्वस्थ हैं और बात नहीं कर सकते। उन्होंने विधायक काऊ के मौके पर जाने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। विधायक सिर्फ जेसीबी से हो रहे काम को रुकवाकर लौट आए थे। यही बात क्षेत्रीय पार्षद पूजा नेगी ने भी कही और उन्होंने भी थप्पड़ मारने जैसी किसी भी बात से इन्कार किया।यह भी पढ़ें: चैंपियन ने राष्ट्रपिता पर फिर दिया विवादास्पद बयान, बोले-जिन्ना पीएम होते तो पाक नहीं
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक कपूर बोले, फ्लाईओवर समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदारलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।