Move to Jagran APP

IAS Transfer: उत्तराखंड सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, छह जिलों के जिला अधिकारी सहित 45 अधिकारियों के तबादले

DM Changed In Uttarakhand Update News देहरादून व हरिद्वार समेत छह जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। बुधवार देर रात ये तबादले किए हैं। सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं आलोक पांडेय को अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी है। आशीष भटगई को जिलाधिकारी बागेश्वर का जिम्मा सौंपा गया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Thu, 05 Sep 2024 07:38 AM (IST)
Hero Image
Uttarakhand News: देहरादून व हरिद्वार समेत छह जिलों के जिलाधिकारी बदले। सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। सरकार ने प्रदेश में 45 अधिकारियों के दायित्वों में भारी फेरबदल किया है। इस कड़ी में देहरादून व हरिद्वार समेत छह जिलों के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी स्थानांतरित किए गए हैं। बुधवार देर रात शासन ने 45 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की। इनमें 37 आईएएस, एक आईएफएस, सचिवालय सेवा का एक और छह अधिकारी प्रांतीय सिविल सेवा से हैं।

अपर मुख्य सचिव कार्मिक आनंद बर्द्धन द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस सविन बंसल को जिलाधिकारी देहरादून का जिम्मा सौंपा गया है। यह पदभार देख रहीं सोनिका को शासन में अपर सचिव सहकारिता की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस कमेंद्र सिंह को जिलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। अभी तक यह पदभार देख रहे धीराज गर्ब्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास व लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

बागेश्वर के जिलाधिकारी बने आशीष

आईएएस आलोक कुमार पांडेय को जिलाधिकारी अल्मोड़ा का पदभार सौंपा गया है। यह पदभार देख रहे विनीत तोमर को केएमवीएन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस आशीष भटगई को जिलाधिकारी बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है। यह पदभार देख रहीं अनुराधा को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है।

पिथाैरागढ़ में विनोद गिरी गोस्वामी

आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का पदभार सौंपा गया है। यह पदभार देख रही रीना जोशी को अपर सचिव कार्मिक व सिंचाई के पद पर भेजा गया है। आईएएस संदीप तिवारी को जिलाधिकारी चमोली के पद पर स्थानांतरित किया गया है। यह पदभार देख रहे हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई के पद पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः UP News: पिता की गोली मारकर हुई थी हत्या, 9 साल बाद बेटी ने डिप्टी एसपी बनकर सपना किया पूरा; IPS बनना लक्ष्य

ये भी पढ़ेंः पोकर और रमी को लेकर हाई कोर्ट ने दिया बयान, बोले-'यह जुआ नहीं, कौशल का खेल है'

देहरादून मुख्य विकास अधिकारी 

इसके साथ ही शासन ने आईएएस अभिनव शाह को मुख्य विकास अधिकारी देहरादून, पीसीएस दीपक सैनी को मुख्य विकास अधिकारी चमोली, दिवेश शासनी को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा, सुंदर लाल सेमवाल को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी व गिरीश गुणवंत को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी सौंपी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।