Diwali 2024: दिल्ली आइएसबीटी पर उत्तराखंड के यात्रियों में सीट के लिए मारामारी, दून आने वाली बसें फुल; ट्रेनें पैक
Diwali 2024 दिल्ली के आइएसबीटी पर उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को सीट के लिए मारामारी करनी पड़ी। दून आने वाली बसें पूरी तरह से भरी हुई थीं जबकि दून से जाने वाली ट्रेनें भी पैक थीं। परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसें लगाई थीं लेकिन यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। हल्द्वानी से भी यही स्थिति नजर आई।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Diwali 2024: दीपावली पर पिछले दो दिन से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में उमड़ रही यात्रियों की भीड़ में बुधवार को हल्की राहत जरूर दिखाई दी, लेकिन केवल जाने वाली बसों में। दून आने वाली बसों में यात्रियों की मारामारी मची रही।
खासकर दिल्ली मार्ग की बसों में पांव रखने की जगह तक नहीं मिली। वहीं, दून से जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह पैक हालात में रवाना हुई। ट्रेनों में यह हालात रहे कि इलाबाहाद व लखनऊ तक के यात्रियों ने खड़े होकर सफर किया।
यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला
ज्यादातर भीड़ मंगलवार को ही रवाना
परिवहन निगम अधिकारियों को अनुमान था कि छोटी दीपावली पर काफी भीड़ उमड़ेगी पर ऐसा नहीं हुआ। ज्यादातर भीड़ मंगलवार को ही यहां से रवाना हो गई। निगम की ओर से बुधवार को भी अतिरिक्त बसें लगाई गई थी, जिससे यात्रियों को कोई खास परेशानी नहीं हुई।
परिवहन निगम महाप्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर ने बताया कि प्रदेश के सभी डिपो में लंबी दूरी की डीलक्स व साधारण बसों की आनलाइन बुकिंग थी। जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त बसें लगाई गईं। उन्होंने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश व हल्द्वानी आने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा रही।
दिल्ली, और गुरुग्राम समेत फरीदाबाद, जयपुर, मेरठ आदि शहरों से आई बसें पैक रहीं। दिल्ली आइएसबीटी पर उत्तराखंड आने वाले यात्रियों में सीट के लिए मारामारी मची रही।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से मंगेतर और उसके दोस्तों संग ऋषिकेश घूमने आई थी युवती, एक की हुई नीयत खराब; अकेला पाकर की गंदी हरकत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।