Move to Jagran APP

Diwali 2024: नरक चतुदर्शी आज, सुख समृद्धि के लिए होगी पूजा; यमराज को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

Diwali 2024 आज कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर नरक चतुर्दशी मनाई जा रही है। इस दिन यम देवता की पूजा की जाती है और घर के कोनों में दीये जलाए जाते हैं। सुख-समृद्धि के लिए हनुमान जी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि आज के दिन भगवान विष्णु ने इस दिन राक्षस नरकासुर का वध किया था

By Sumit kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 30 Oct 2024 07:47 AM (IST)
Hero Image
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि को मनाई जाती है चतुदर्शी। प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि पर आज नरक चतुदर्शी अथवा छोटी दीपावली मनाई जाएगी। आज मृत्यु के देवता यम की पूजा कर घर के कोनो में दीये जलाए जाएंगे। सुख समृद्धि के लिए हनुमान व मां लक्ष्मी की पूजा की जाएगी।

आचार्य डा. सुशांत राज के अनुसार, चतुदर्शी तिथि आज दोपहर सवा एक बजे से गुरुवार दोपहर तीन बजकर 52 मिनट तक रहेगी। मान्यता है कि आज के दिन भगवान विष्णु ने इस दिन राक्षस नरकासुर का वध किया था इसलिए इस दीपावली को नरक चतुदर्शी भी कहा जाता है।

आज यमराज के नाम का दीपक जलाते हैं जिसे यम दीपक कहते हैं। इस दिन दीपदान का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि दीप जलाने से यमराज प्रसन्न होते हैं। सुबह शरीर पर तिल का तेल लगाकर स्नान कर नरक से मुक्ति मिलती है।

नरक चतुर्दशी के दिन ही हनुमान का जन्म अंजना देवी के उदर से हुआ था। हर तरह के सुख, आनंद और शांति की प्राप्ति के लिए हनुमान की उपासना करें। हनुमान की प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाएं। इसके अलावा यम की पूजा कर यमराज के निमित्त एक दीया दक्षिण दिशा की ओर मुख कर जलाएं। इस दिन अकाल मृत्यु न हो इसकी कामना की जाती है।

विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ

हनुमान जन्मोत्सव पर भी विभिन्न मंदिरों में पूजा, हनुमान चालीसा पाठ होगा। सिंदुरिया हनुमान मंदिर धर्मपुर, श्री बालाजी धाम झाझरा, हनुमान मंदिर हनुमान चौक, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में सामूहिक पूजा व आरती होगी। इसके अलावा बजरंग दल की ओर से भी विभिन्न केंद्रों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

आज जलता है एक दिया।

दीपावली पर चिकित्सकों के लिए अलर्ट

दीपावली पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। दीपावली पर आतिशबाजी के चलते जलने-झुलसने की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई है। अस्पताल के सभी स्पेशिलिस्ट चिकित्सकों और स्टाफ को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है। बर्न केस आने की स्थिति में प्लास्टिक सर्जन की भी ड्यूटी लगाई गई है।बर्न यूनिट में अतिरिक्त जेआर तैनात रहेंगे। अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डा. धनंजय डोभाल का कहना है कि सभी चिकित्सक व स्टाफ को अलर्ट रहने कहा गया है।

दीपावली पर रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी

अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन भी तैनात हैं। उन्हीं के अंडर में पांच बेड आइसीयू और सात बेड नान चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली के दिन आंखों, चर्म रोग, प्लास्टिक सर्जन, जनरल सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन की रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाई जा रही है। डा. धनंजय ने बताया कि आतिशबाजी के चलते जलने की घटनाओं को देखते हुए आपातकालीन विभाग को पर्याप्त मात्रा में औषधियां रखने को कहा गया है। इसके अलावा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए बर्न वार्ड और आइसीयू में भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही सभी चिकित्सकों को कहा गया है कि किसी भी मरीज को प्राथमिक उपचार के बगैर ना भेजा जाए।

108 भी रहेगी मुस्तैद

दीपावली पर किसी भी आपात स्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए 108 एंबुलेंस भी मुस्तैद रहेगी। प्रदेशभर में तैनात सभी एंबुलेंस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा अतिरिक्त बैकअप एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है। कोई भी एंबुलेंस जाम में न फंसे, इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। ताकि जाम, भीड़भाड़ आदि स्थिति की पूर्व सूचना चंदरनगर स्थित केंद्रीय काल सेंटर को मिल सके। देहरादून में मुख्य चौराहों पर 108 एंबुलेंस की तैनाती की गई है। किसी भी आपात स्थिति में एंबुलेंस को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।