Diwali Air Pollution : चार दिन बाद भी उत्तराखंड में घूम रहा पटाखों का धुआं, सबसे खराब स्थिति हरिद्वार की
Diwali Air Pollution दीपावली को करीब चार दिन बीत गए हैं लेकिन पटाखों का धुआं अभी भी शहरों के अंदरूनी वातावरण में ही घूम रहा है। दीपावली से पहले 17 अक्टूबर को राज्य के प्रमुख छह शहरों में वायु प्रदूषण की जांच शुरू की थी।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sat, 29 Oct 2022 09:34 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादूनः Diwali Air Pollution : दीपावली को करीब चार दिन बीत गए हैं, लेकिन पटाखों का धुआं अभी भी शहरों के अंदरूनी वातावरण में ही घूम रहा है। अभी भी वायु प्रदूषण का स्तर दीपावली से पहले की स्थिति से कहीं अधिक बना हुआ है।
राज्य के प्रमुख छह शहरों में वायु प्रदूषण की जांच शुरू की थी
उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली से पहले 17 अक्टूबर को राज्य के प्रमुख छह शहरों में वायु प्रदूषण की जांच शुरू की थी।
देहरादून में यर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) का औसत 108.5 था
देहरादून की ही बात करें तो यहां 17 अक्टूबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) का औसत 108.5 था। वहीं, अभी भी दून में एक्यूआइ का स्तर 157 पर टिका है।यह भी पढ़ें : Diwali 2022 पर देहरादून में प्रदूषण पर लगी लगाम, बहुत बुरी श्रेणी की नौबत नहीं, जानिए अपने शहर का हाल
दीपावली से पहले की स्थिति नहीं लौट पाई
इसी तरह प्रदेश के अन्य शहरों में भी दीपावली से पहले की स्थिति नहीं लौट पाई है। अंतर सिर्फ इतना है कि देहरादून में दीपावली से पहले वायु प्रदूषण मध्य श्रेणी की रेंज के शुरुआती बिंदु पर था। अभी भी हमारी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है, लेकिन स्तर रेंज के ऊपरी बिंदु पर बरकरार है।पहले हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में
दूसरे शहरों की बात करें तो कई जगह दीपावली से पहले हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में भी रही है। विशेषकर ऋषिकेश में एक्यूआइ 95 पाया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दीपावली से पहले व अब वायु प्रदूषण
- शहर/स्थल, 17 अक्टूबर, 27 अक्टूबर
- देहरादून (घंटाघर), 115, 162
- देहरादून, (नेहरू कालोनी), 102, 152
- ऋषिकेश, 95, 139
- हरिद्वार, 108, 166
- काशीपुर, 105, 134
- हल्द्वानी, 102, 126
- रुद्रपुर, 102, 130
- एक्यूआइ के मुताबिक हवा का हाल
- शून्य से 50, अच्छा
- 51 से 100, संतोषजनक
- 101 से 200, मध्यम
- 201 से 300, बुरी
- 301 से 400 बहुत बुरी
- 401 व अधिक, अति गंभीर