Move to Jagran APP

Vanantara Resort Case: डीएम ने कैंडी फैक्ट्री में लगी आग की गंभीरता से जांच करने के दिए निर्देश

Vanantara Resort Murder Case जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान रविवार रात लक्ष्मण झूला पहुंचे। उन्‍होंने वनन्तरा प्रकरण के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या की कैंडी फैक्ट्री में आग लगने के मामले में जानकारी जुटाई। उन्‍होंने गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए।

By Harish chandra tiwariEdited By: Sunil NegiUpdated: Mon, 31 Oct 2022 09:20 PM (IST)
Hero Image
Vanantara Resort Case: डीएम ने कैंडी फैक्ट्री में लगी आग की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: वनन्तरा प्रकरण के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या की कैंडी फैक्ट्री में आग लगने के मामले में रविवार रात लक्ष्मण झूला पहुंचे जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान ने पुलिस अधिकारियों से आवश्यक जानकारी जुटाई। उन्होंने इस मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए।

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी थी आग

यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर स्थित कैंडी फैक्ट्री में बीते रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। इस आग को बुझाने में अग्निशमन विभाग को करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

रिसार्ट परिसर को किया गया था कवर

वनन्तरा रिसार्ट की महिला कर्मचारी की हत्या के मामले में रिसार्ट परिसर को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत कवर किया गया था। परिसर में एसआइटी सहित विभाग की अन्य टीम विभिन्न साक्ष्यों की जांच करने के लिए कई बार आ चुकी है।

पुलकित का कमरा पूरी तरह से सुरक्षित

फैक्ट्री के जिस हिस्से में आग लगी है। उसके ठीक नीचे भूतल पर हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या का अपना निजी कमरा है। यह कमरा भी एसआइटी की जांच के दायरे में शामिल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलकित का यह कमरा पूरी तरह से सुरक्षित है।

गहन से जांच के निर्देश

जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी आशीष चौहान रविवार रात लक्ष्मण झूला स्थित डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं सहित अन्य अधिकारियों से फैक्ट्री में लगी आग से संबंधित मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। तमाम जानकारी जुटाने के बाद उन्होंने इस मामले में पुलिस अधिकारियों को इस मामले की गहन से जांच के निर्देश दिए।

मशीनें और अन्य सामान पूरी तरह से सुरक्षित

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अभी तक की जांच में यही बात सामने आई है कि प्रथम तल की सीढ़ी के समीप स्थित कक्ष में इनवर्टर और बैटरियां रखी है। मौके पर जांच के दौरान इनवर्टर फेक्ट्री की विद्युत लाइन से जुड़ा हुआ पाया गया। छत के जिस हिस्से में आग लगी यह विद्युत लाइन वह तक गई हैं। फैक्ट्री की प्रथम और भूतल पर स्थित मशीनें और अन्य सामान पूरी तरह से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें:-पुलकित की फैक्ट्री में आखिर क्या है 'शार्ट सर्किट' का राज, शुरुआत से ही संदेह के घेरे में हत्या का प्रकरण

यह भी पढ़ें:- Vanantara Resort : हत्याकांड की जांच जारी, पुलकित आर्या समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।