DM और SSP का अनूठा अंदाज देखकर हैरत में रह गए शहरवासी; 12 KM बुलेट से देखी देहरादून की व्यवस्थाएं
Dehradun News देहरादनू के नवागत डीएम सविन बंसल इन दिनों शहर में जाम और अन्य व्यवस्थाओं के सुधार की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को डीएम और पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बुलेट से शहर का भ्रमण किया और पिंक बूथ टॉयलेट से लेकर फुटओवर ब्रिज और चौक सुधारीकरण आदि की संभावना देखी। उनके निरीक्षण के लिए शहर चार जोन में बांटा गया शहर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल अपनी तैनाती के बाद से ही निरंतर प्रयास कर रहे हैं। सड़कों के किन हिस्सों पर सड़क पर किस तरह की चुनौती खड़ी हो रही है, उसका ब्योरा तलब करने की जगह जिलाधिकारी ने स्वयं शहर का जायजा लेना अधिक उपयुक्त समझा।
जिलाधिकारी बंसल ने रविवार को अनूठे अंदाज में बुलेट पकड़ी और एसएसपी अजय सिंह को पीछे बैठाकर शहर का जायजा लेने निकल पड़े। जिले के दोनों प्रमुख अधिकारियों ने घंटाघर से चकराता रोड होते हुए बिंदल पुल तक करीब 12 किलोमीटर का सफर दोपहिया से तय किया।
पैदल उतरकर जलभराव और ट्रैफिक जाम भी देखा
इस दौरान कई स्थानों पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पैदल भी जलभराव और ट्रैफिक जाम के लिहाज से सड़कों का हाल देखा। साथ ही देखा कि शहर के विभिन्न चौराहों की स्थिति क्या है और उनमें किस तरह के सुधार किए जा सकते हैं।निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार आदि शामिल रहे।
कैंप कार्यालय से 11.30 पर बुलेट पर सवार हुए डीएम
जिलाधिकारी सविन बंसल सुबह करीब 11.30 पर राजपुर रोड स्थित कैंप कार्यालय से निकले। उनके साथ पीछे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सवार थे। यहां से दोनों अधिकारी घंटाघर पहुंचे और फिर पैदल ही पलटन बाजार की तरफ बढ़े। इस दौरान सीएनआई ब्वॉयज इंटर कालेज तक का जायजा लिया गया।घंटाघर पार करने के लिए बनेगा फुटओवर ब्रिज
पलटन बाजार के निरीक्षण के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने जिलाधिकारी बंसल को बताया कि पलटन बाजार से निकलकर सड़क पार करने वालों की भीड़ अधिक रहती है। इससे यातायात में व्यवधान पैदा होता है। लिहाजा, इस स्थल पर पैदल यात्रियों के लिए वैकल्पिक उपाय किए जाने की सख्त जरूरत है। तय किया गया कि इस भाग पर पलटन बाजार के छोर से जीपीओ की तरफ फुटओवर ब्रिज बनाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने इसको लेकर शीघ्र फिजीबिलिटी सर्वे कराने की बात कही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।