नगर पालिका मसूरी की भूमि बेचने पर एक हफ्ते में करें एफआइआर
नगर पालिका मसूरी की संपत्ति को बेचने और उस पर पेट्रोल पंप बनाने के मामले में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कर अधीक्षक को एक हफ्ते में एफआइआर करने के निर्देश दिए हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 11 Jul 2020 08:25 AM (IST)
मसूरी, जेएनएन। नगर पालिका मसूरी की संपत्ति को फर्जीवाड़ा कर बेचने और उस पर पेट्रोल पंप बनाने के मामले में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कर अधीक्षक को एक हफ्ते में एफआइआर करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही किंक्रेग क्षेत्र में लीज पर दी गई भूमि और उस पर काबिज लोगों का ब्यौरा तलब किया गया है। इसके लिए अधिशासी अधिकारी को 15 दिन का समय दिया गया।
दैनिक जागरण ने प्रशासन की जांच रिपोर्ट के आधार पर ‘नगर पालिका ने खुद लुटाई सरकारी संपत्ति’ शीर्षक से शुक्रवार के अंक में खबर प्रकाशित की थी। इसका संज्ञान लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि यह मामला पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल का है। मामला बेहद गंभीर है, लिहाजा पालिका कि छवि को देखते हुए इस पर कार्रवाई किया जाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि पालिका ने रोटरी क्लब को जिस भी आधार पर जो भूमि लीज पर दी थी, उसे तत्कालीन पदाधिकारी शैलेंद्र कर्णवाल व शरद ने संजय गोयल को बेच दिया। प्रशासन की जांच में वर्तमान पदाधिकारी नितिन मोहन व एम त्रिपाठी ने भी स्वीकार किया है कि भूमि पालिका की ही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जरूरी हो गया है कि इस पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
कर अधीक्षक पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात कर एक सप्ताह के भीतर एफआइआर दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय जांच के भी आदेश जारी कर दिए हैं। ताकि विभागीय अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो सके। वहीं, लीज संबंधी समस्त प्रकरण में जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) से भी सहयोग लेने को कहा गया है।किटी संचालकों पर पैसा न लौटाने का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।महिलाओं ने किटी संचालकों पर किटी का पैसा वापस नहीं देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची महिलाओं ने कहा कि किटी संचालकों ने दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि दबा रखी है और बार-बार मांगने पर भी नहीं लौटा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।