Move to Jagran APP

मांग को लेकर होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सक ने किया विधानसभा कूच

होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े प्रदेशभर के चिकित्सक स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर विधानसभा कूच किया। लिस ने रिस्पना पुल से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर उन्‍हें रोक लिया।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 20 Sep 2018 04:49 PM (IST)
Hero Image
मांग को लेकर होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सक ने किया विधानसभा कूच
देहरादून, [जेएनएन]: होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े प्रदेशभर के चिकित्सक स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर विधानसभा कूच किया। पुलिस ने रिस्पना पुल से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर उन्‍हें रोक लिया। इस पर चिकित्‍सक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।

होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रणव ममगाईं ने कहा कि पलायन के कारण प्रदेश में एलोपैथिक चिकित्सकों की कमी हो रही है, वहीं ज्यादातर एलोपैथिक चिकित्सक पर्वतीय क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने से हिचक रहे हैं। प्रदेश में 700 से ज्यादा होम्योपैथिक के डिग्री धारक चिकित्सक हैं। जो प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में होम्योपैथिक चिकित्सकों की सेवाएं लेने पर विचार करना जरूरी है।

यह हैं एसोसिएशन की मांगें

-होम्योपैथिक निर्देशालय की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 101 होम्योपैथिक चिकित्सालयों की स्थापना करने वाले प्रस्ताव में जल्द से कार्रवाई की जाए। 

-ईएसआई के अंतर्गत होम्योपैथी को भी शामिल किया जाए और ईएसआई चिकित्सालयों में होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए।

-भारत और राज्य सरकार द्वारा आयोजित आयुष कार्यक्रमों में होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी समान भागीदारी दी जाए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 113 चिकित्सा विशेषज्ञों का कार्य बहिष्कार, मरीज हलकान

यह भी पढ़ें: क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के खिलाफ निजी अस्पतालों ने खोला मोर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।